All for Joomla All for Webmasters
टेक

OnePlus 10T 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, OxygenOS 13 भी होगा लॉन्च

OxygenOS 13 की पहली झलक OnePlus 10 Pro के दौरान मिली थी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के अलावा जेन मोड भी है।

वनप्लस ने OnePlus 10T 5G की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। OnePlus 10T 5G को तीन अगस्त को न्यूयॉर्क में शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ OxygenOS 13 को भी लॉन्च किया जाएगा। OxygenOS 13 की पहली झलक OnePlus 10 Pro के दौरान मिली थी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के अलावा जेन मोड भी है।

कंपनी के बयान के मुताबिक 2019 में OnePlus 7T की लॉन्चिंग के बाद यह पहला मौका है जब इवेंट ऑफलाइन हो रहा है। इस इवेंट के लिए टिकट खरीदने वालों को OnePlus Nord Buds फ्री में मिलेगा। लॉन्चिंग इवेंट का लाइव प्रसारण कंपनी के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर भी होगा।

OnePlus 10T 5G की भारत में संभावित कीमत
OnePlus 10T 5G की भारतीय बाजार में कीमत 3,000 या 4,000 चीनी युआन यानी करीब 35,500 रुपये से 47,400 रुपये के बीच हो सकती है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि OnePlus 10T 5G की भारत में शुरुआती कीमत 49,999 रुपये होगी।

OnePlus 10T 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10T 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 150W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus 10T 5G को 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top