All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 284 अंक चढ़ा

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 55,681.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 84.40 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती 16,605.25 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें GST on Crematorium Services: अब श्मशान सेवाओं पर भी लगेगा GST! सरकार ने दी बड़ी जानकारी

नई दिल्ली. शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही. आईटी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बढ़त रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 55,681.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 84.40 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती 16,605.25 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में IndusInd Bank, Bajaj Finance, Tata Consumer Products, UPL और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Dr Reddy’s Laboratories, Kotak Mahindra Bank, SBI Life Insurance, Cipla और Tech Mahindra टॉप लूजर रहे.

बुधवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 55397.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 180.30 अंक यानी 1.10 फीसदी बढ़त के साथ  16520.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

FICCI ने भारत के ग्रोथ अनुमान को घटाकर 7 फीसदी किया
फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने एक इकोनॉमिक आउटलुक सर्वे कराया है. इस सर्वे के नतीजों के आधार पर फिक्की ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को अपने पहले 7.4 फीसदी के अनुमान से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है. फिक्की का कहना है कि वर्तमान जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता का असर भारत की ग्रोथ पर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– अब राशन की दुकानों की पहरेदारी करेंगे कैमरे, जानें- कार्डधारकों को इससे क्या होगा फायदा?

PVR को पहली तिमाही में हुआ 53 करोड़ का मुनाफा
सालाना आधार पर पीवीआर घाटे से मुनाफे में आई है. कंपनी के शानदार नतीजों को पीवीआर के स्टॉक ने भी सलामी दी है. कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए पीवीआर का कंसोलिडेटेड मुनाफा 53 करोड़ रुपये रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top