भारतीय आसमान (Indian Aviation Sector) में जल्दी ही एक नई एयरलाइन कंपनी (Airline Company) के विमान उड़ान भरने वाले हैं. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इन्वेस्टमेंट वाली Akasa Air के उड़ानों की शुरुआत पर हर किसी की नजर है. कंपनी को पिछले महीने उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिली थी. तब से ही लोग Akasa Air के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे. अब ऐसे लोगों का इंतजार समाप्त हो गया है. कंपनी 07 अगस्त से कॉमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है.
28 उड़ानों के लिए बिकने लगे टिकट
Akasa Air को पहले ही डीजीसीए से उड़ान भरने की परमिट मिल चुकी है. Akasa Air डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (Air Operator Certificate) पाने वाली 8वीं घरेलू कंपनी बनने के करीब है. इस आंकड़े में क्षेत्रीय विमानन कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह अपनी पहली उड़ान 07 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट (Mumbai-Ahmedabad Route) पर भरने वाली है. कंपनी ने बताया कि उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी है.
पिछले महीने मिला पहला विमान
मुंबई-अहमदाबाद रूट के बाद कंपनी बेंगलुरू-कोच्चि रूट (Bengaluru-Kochi Route) पर उड़ानों की शुरूआत की. दूसरे रूट पर Akasa Air के विमान 13 अगस्त को पहली उड़ान भरेंगे. कंपनी अभी दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है. Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर किया है. उसे इसी बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी पिछले महीने मिली थी. कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाबियां (Ceremonial Keys) 15 जून को अमेरिका के सीएटल में सौंपी गई थीं. कंपनी को दूसरा विमान इस महीने के अंत तक मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें– RBI Policy: आ गई ब्याज दरों के ऐलान की तारीख- लोन की EMI चुकाने वाले गौर से पढ़ें रिजर्व बैंक का अपडेट
धीरे-धीरे बढ़ेगा कंपनी का नेटवर्क
कंपनी के को-फाउंडर एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी Praveen Iyer ने कहा, ‘हम मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ान के साथ अपना परिचालन शुरू कर रहे हैं. परिचालन की शुरुआत ब्रैंड-न्यू बोइंग 737 मैक्स विमानों से होगी. हम अपने नेटवर्क के विस्तार की योजना में चरणों में काम करेंगे. हम धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ेंगे. हम अपने पहले साल के दौरान हर महीने दो नए विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहे हैं.’
कंपनी को मिला है ‘QP’ कोड
Akasa Air पहले ही व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की योजना में थी, लेकिन विमानों की डिलीवरी में हुई देरी के कारण अब कंपनी अगस्त से परिचालन शुरू करने जा रही है. कंपनी को ‘QP’ कोड दिया गया है, जिसकी जानकारी उसने खुद ही कुछ रोज पहले दी थी. कंपनी ने तब एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा हुआ था, ‘QP, अभी तो पार्टी शुरू हुई है.’ इसके साथ कंपनी ने कैप्शन डाला था…अपने एयरलाइन कोड ‘QP’ का ऐलान कर गौरव महसूस हो रहा है. इससे पहले खबरों में बताया गया था कि Akasa Airline की उड़ानें शुरू होने में देरी हो सकती है. कंपनी को पिछले साल अगस्त में ही सरकार से एनओसी मिल गई थी.