Sidhu Moosewala Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेस बिश्नोई है, जो इस वक्त जेल में ही कैद है. इस बीच एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें मूसेवाला के कातिलों ने जेल में ही लॉरेंस को हत्या की जानकारी दी थी.
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एक नया खुलासा हुआ है. एक ऑडियो कॉल सामने आया है, जिससे मूसेवाला की हत्यारों ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या की जानकारी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हैं. गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि इस ऑडियो क्लिप के बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि ये उनकी जानकारी में नहीं है.आइए आपको बताते हैं कि मूसेवाला की हत्या के बाद बदमाशों ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत में क्या कहा.
अज्ञात (जेल)- Hello…हांजी… जी बोलिए
अज्ञात कॉलर – अअअअअ…बात हो सकती है…
अज्ञात (जेल) – हां बिलकुल हो सकती है
अज्ञात कॉलर -करवाना ज़रा…ज़रूरी है…लॉरेंस
अज्ञात (जेल) – एक मिन्ट रुको…
अज्ञात कॉलर – थोड़ा जल्दी करें..ऐसे ही ले जाएं होल्ड पर ही
कुछ देर के लिए शांति
लॉरेंस – हैलो
अज्ञात कॉलर – स्पीकर चालू तो नहीं..गोल्डी नूं लाई फोन…मेरी गल्ल सुन…बहुत-बहुत मुबारकां परा (भाई) को..
लॉरेंस – ठीक हो..ठीक हो..
अज्ञात कॉलर – मैं केहा ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी…
लॉरेंस – हैं…
अज्ञात कॉलर – ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी
लॉरेंस – की करता..(क्या कर दिया..)
अज्ञात कॉलर – मैं केहा ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी..मूसेवाला मार दित्ता…(मार दिया)
लॉरेंस- मारता…? (मार दिया)
अज्ञात कॉलर – मारता…मारता… (मार दिया)
लॉरेंस – ओके..कट्ट दो..(काट दो)