All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

National Film Awards का ऐलान, अजय देवगन को ‘तानाजी’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, ये हीरोइन बनी बेस्ट एक्ट्रेस

National Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो चुकी है. 68वें फिल्म पुरस्कारों में अभिनेता अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही अभिनेता सूर्या (सूरराई पोट्रु) को भी बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

National Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो चुकी है. 68वें फिल्म पुरस्कारों की लिस्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय जारी कर रहा है. इसका लाइव प्रसारण पीआईबी के सोशल मीडिया हैंडल पर किया जा रहा है. अभिनेता अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए तमिल अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली ने बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. 

इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं. यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुई फिल्मों को दिए गए हैं. यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट: 

बेस्ट फिल्म: सोरोरई पोत्रु को मिला. 

बेस्ट डायरेक्टर: साची, अयप्पानुम कोशियम के लिए.

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: तान्हाजी  

बेस्ट एक्ट्रेस: पोत्रु के लिए अपर्णा बालामुरली 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: अयप्पानुम कोशियम के लिए बीजू मेनन को  

बेस्ट म्यूजिक: जीवी प्रकाश

बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा: द लॉन्गेस्ट किस, किश्वर देसाई को 

बेस्ट फीचर फिल्म

हिंदी: तुलसीदास जूनियर, मृदुल तुलसीदास

हरियाणवी: दादा लखमी, डायरेक्टर यशपाल शर्मा

दिमासा: सेमखोर, एमी बरुआ

तुलु: जीतेगे, संतोष माडा

तेलुगु: कलर फोटो, अंगिरेकुला संदीप राज

तमिल: शिवरंजिनियम इन्मि सिला पेंगल्लुम, वसंत एस साई

मलयालम: थिंकलच्झआ निश्चयम, प्रसन्ना सत्यनाथ हेगड़े

मराठी: घोष्ठा एका पैथांची, शांतनु

बंगाली: अविजात्रिक, शुभ्राजीत मित्रा

असमिया: ब्रिज, कृपाल कलिता.

बेस्ट लिरिक्स: सायना, मनोज मुंतशिर 

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: नचम्मा, एके अय्यपम कोशियम

बेस्ट मेल सिंगर: राहुल देशपांडे, मीवसंतराव फिल्म 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: विशाल भारद्वाज को 1232 किमी के मरेंगे तो वहीं जाकर गाने के लिए 

नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट डायरेक्शन: आरवी रमानी को फिल्म ओह दैट्स भानु के लिए 

पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म: कुमकुमारचन, अभिजीत अरविंद दलवीक

बेस्ट डायरेक्शन: ओह दैट्स भानु, आरवी रमानी

सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले: सबदिकुन्ना कलप्पा, निखिल एस प्रवीण

बेस्ट ऑडियोग्राफी: पर्ल ऑफ द डेजर्ट, अजीत सिंह राठौर

बेस्ट नरेशन वॉयसओवर: रैप्सोडी ऑफ रेन्स- केरल मानसून, शोभा थरूर श्रीनिवासन

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: 1232 किलोमीटर – मारेंगे तो वही जाकर, विशाल भारद्वाज

बेस्ट एडिटिंग: बॉर्डरलैंड्स, अनादि अथली

बेस्ट ऑन लोकेशन साउंड: जादुई जंगल, संदीप भाटी और प्रदीप लेखवार

सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य: मध्य प्रदेश

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top