RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एमपीसी बैठक की शेड्यूल में बदलाव किया है. केंद्रीय बैंक की नीतिगत दरों को लेकर हर दो महीने में होने वाली यह बैठक अब 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच होनी है. इससे पहले इसकी तय तारीख 2 से 4 अगस्त के बीच रहनी थी.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: अगली किस्त की तैयारी शुरू, किसानों के लिए बदल गया नियम- पैसा चाहिए तो जरूर करें अपडेट
केंद्रीय बैंक (RBI) ने अपने ऑफिशियल नोट में कहा कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए आरबीआई की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meeting) को 2-4 अगस्त, 2022 से बदलकर 3-5 अगस्त तक रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है.
हो सकता है ब्याज दरों में बदलाव?
ये भी पढ़ें– Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने मिलेंगे 5000, 4 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
भारतीय रिजर्व बैंक अपने मौद्रिक समिति की बैठक में एक बार फिर से ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है. बता दें कि मई और जून में हुई पिछली दो बैठकों में RBI ने ब्याज दरों में कुल 0.90 फीसदी तक का इजाफा किया है