What is West Bengal Teacher Recruitment Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal’s Teacher Recruitment Scam) मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chaterjee) से शुक्रवार को रातभर पूछताछ करने के बाद शनिवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के अधिकारियों ने चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी. ED को चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) की दक्षिण कोलकाता स्थित एक ठिकाने से 20 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. जब यह कथित घोटाला (West Bengal’s Teacher Recruitment Scam) हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी पहलूओं की भी जांच कर रहा है.
- ED ने पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी.
- ईडी ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान, ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. ED ने आरोप लगाया कि इन रुपयों के स्कूल सेवा आयोग (SCC) घोटाले से जुड़े होने का संदेह है. जांच एजेंसी के अनुसार अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है.
- CBI हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘C’ और ‘D’ के कर्मचारियों व टीचरों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग की तफ्तीश में जुटा है.
- अभी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पद पर काबिज चटर्जी उस समय शिक्षा मंत्री थे, जब कथित घोटाला हुआ था. सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है. पहली बार पूछताछ 25 अप्रैल, जबकि दूसरी बार 18 मई को की गई थी.
- सीबीआई पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारी से भी पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा उनकी बेटी स्कूल टीचर की अपनी नौकरी गंवा चुकी हैं.
Source :