कोटक महिंद्रा बैंक ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक को वार्षिक आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में 2701 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ है. बैंक के एनपीए में सुधार हुआ है. हालांकि, आय में गिरावट देखने को मिली है.
हाइलाइट्स
कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में वार्षिक आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी.
बैंक के ग्रॉस एनपीए में सुधार देखने को मिला है.
बैंक की आय घटी है लेकिन साथ में खर्च पर भी काबू पाया गया है.
नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा बैंक ने जारी तिमाही के वित्तीय नतीजों की शनिवार को घोषणा की. बैंक के नेट प्रॉफिट में 26.10 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 2,071.10 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,641 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
ये भी पढ़ें– Gold Price Weekly: महंगा हुआ सोना, गिरे चांदी के भाव, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल
बीती तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) भी 19.20 फीसदी बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,941.70 करोड़ रुपये थी. बैंक के सकल एनपीए में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है.
बैंक के एनपीए में सुधार
बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट में तिमाही आधार पर 1.40 फीसदी की गिरावट आई है. यह पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 6,470 करोड़ रुपये था जो घटकर 6,379 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, वार्षिक आधार पर बैंक का नेट एनपीए 0.70 फीसदी बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 1,737 करोड़ था जो इस साल की पहली तिमाही में 1,749 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले घटी है.
बैंक की आय
कोटक महिंद्रा बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 11,658.94 करोड़ की आय प्राप्त हुई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,571.61 करोड़ रुपये थी. आय घटने के बावजूद मुनाफे में वृद्धि का कारण बैंक द्वारा खर्चों पर लगाम लगाना है. बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन खर्च 4,960.01 करोड़ रुपये तक सीमित रखा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,342.83 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें– ITR Update : रिटर्न भरने के आखिरी दिन पड़ रहा रविवार-बैंक रहेंगे बंद, करदाताओं पर इसका क्या होगा असर?
बैंक का नेटवर्क
कोटक महिंद्रा बैंक के पास 3.45 करोड़ ग्राहक हैं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक के पास 2.68 करोड़ ग्राहक थे. बैंक के पास देशभर में कुल 1702 शाखाएं और 2,761 एटीएम हैं. बैंक की 45 फीसदी शाखाएं बड़े शहरों में जबकि 21 फीसदी शाखाएं शहरी इलाकों में हैं. वहीं, अन्य 34 फीसदी शाखाएं छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
आईसीआई और यस बैंक ने भी जारी किए तिमाही नतीजे
अप्रैल-जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 49.59% बढ़कर 6,904.94 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,616.02 करोड़ रुपए था. वहीं, येस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 50.17% बढ़कर 310.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 206.84 करोड़ रुपए था।