All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Tax Calculator: जुलाई की सैलरी आने से पहले ही निपटा लें ये जरूरी काम, वरना लग सकता है 5000 का जुर्माना

rupees

Income Tax Return: नौकरीपेशा लोगों को हर महीने उनकी सैलरी जरूर मिलती है. आखिर लोग रोजगार इसलिए ही चुनते हैं कि हर महीने उनकी आमदनी होती रहे. हालांकि लोगों की जिस तरीके से भी कमाई हो रही हो, उन्हें साल में एक काम जरूर करना होता है. ये काम होता है इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का. इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में इन लोगों को जल्द से जल्द अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-PM Kisan Maandhan Yojana: किसान योजना के लाभार्थियों को अब सालाना मिल सकते हैं 36 हजार रुपये, जानिए क्या करना होगा?

ये है आखिरी तारीख

माना जाता है कि लोगों की आमदनी महीने की आखिरी तारीख तक मिल जाती है. कई कंपनियां इसी नियम से ही चलती हैं. ऐसे में इस बार जुलाई महीने की सैलरी आने से पहले ही एक बेहद ही जरूरी काम लोगों को निपटा लेना चाहिए. इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 31 जुलाई 2022 तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा. ऐसे में लोगों को अपना आयकर रिटर्न जल्द ही दाखिल करना चाहिए.

लग सकता है जुर्माना

अगर तय तारीख के बाद आयकर रिटर्न दाखिल किया जाता है तो जुर्माना भी लग सकता है. जुर्माने की राशि 5000 रुपये हो सकती है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि जुलाई की सैलरी आने से पहले ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर लिया जाए. वहीं सरकार आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई की समयसीमा आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें– कमाल है IRCTC का ये टिकट बुकिंग ऐप, आसानी से बुक होगी कन्फर्म सीट, मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स

लगातार भरे जा रहे रिटर्न

राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि 20 जुलाई तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 2.3 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये थे. पिछले साल सरकार ने रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी.

अलग-अलग फॉर्म

आयकर नियमों के अनुसार उन व्यक्तिगत करदाताओं के लिए 2021-22 के आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई है जिनके पिछले वित्त वर्ष के खातों के ‘ऑडिट’ की जरूरत नहीं है. आयकर विभाग ने विभिन्न श्रेणी के करदाताओं के लिए आय के आधार पर सात प्रकार के आयकर फॉर्म निर्धारित किए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top