UP School Closed: सावन के महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पहले ही विशेष तैयारियां की जा चुकी है. इस बीच यूपी के एक और जिले में स्कूल कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. मुरादाबाद के जिलाधिकारिक ने अपने आदेश में कहा सभी स्कूलों और कॉलेजों को 25-26 जुलाई को बंद किया गया है. यह फैसला कावड़ यात्रा के मद्देनजर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले मेरठ और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों द्वारा भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऐसा फैसला लिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:-PM Scheme: मोदी सरकार ने अपनी बड़ी योजना में किया अहम बदलाव, इस राज्य के लोगों को मिलेगा भरपूर फायदा
मेरठ और गाजियाबाद में भी स्कूल-कॉलेज बंद
मेरठ के बाद गाजियाबाद और अब मुरादाबाद में स्कूलों को कांवड़ यात्रा के कारण बंद कर दिया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 22-26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कावंडिए रहेंगे. ऐसे में किसी भी तरह की यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस कारण 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच स्कूल और कॉलेजों के बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-Electricity Bill Hike: सरकार के इस कदम से आपको लगेगा तगड़ा झटका, 80 पैसे तक बढ़ेंगे बिजली के दाम
बता दें कि मेरठ प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पहले ही 27 जुलाई तक के लिए स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की जा चुकी है. मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. क्योंकि इस दौरान कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ पश्चिमी यूपी मं रहेगी. इसलिए स्कूल और कॉलेजों को 27 जुलाई तक के लिए बंद किया जा रहा है.