द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति (15th President of India) की शपथ लेंगी. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति (15th President of India) की शपथ लेंगी. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ समारोह के बाद राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा. समारोह से पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें– PNB ने फिर बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
संसद के केंद्रीय कक्ष में समारोह के समापन पर राष्ट्रपति, ‘राष्ट्रपति भवन’ के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें एक ‘इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा. मुर्मू (64) ने गुरुवार को विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रच दिया.
मुर्मू ने निर्वाचक मंडल सहित सांसदों और विधायकों के 64 प्रतिशत से अधिक वैध वोट प्राप्त किए और भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता. वह देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी. मुर्मू को सिन्हा के 3,80,177 वोटों के मुकाबले 6,76,803 वोट मिले. वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी. वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं.
क्या शपथ लेते हैं राष्ट्रपति…
“मैं (नाम) ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक भारत के राष्ट्रपति के पद का कार्यपालन करूंगा/करूंगी तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा/करूंगी, और मैं भारत की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा/रहूंगी.”
अंग्रेजी में ऐसे शपथ लेते हैं राष्ट्रपति
“I, (NAME)., do swear in the name of God/solemnly affirm that I will faithfully execute the office of President (or discharge the functions of the President) of India and will to the best of my ability preserve, protect and defend the Constitution and the law and that I will devote myself to the service and well-being of the people of India.”
ये भी पढ़ें– Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तेजी, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा
द्रौपदी मुर्मू को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
What Salary & Other Perks Draupadi Murmu will Get
- भारत के राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू को हर महीने करीब 5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. हालांकि, साल 2017 तक राष्ट्रपति को सिर्फ 1.50 लाख रुपये प्रति माह की ही सैलरी मिलती थी.
- राष्ट्रपति को कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें उन्हें जीवनभर के लिए फ्री मेडिकल, घर और इलाज की सुविधा भी मिलती है.
- इसके अलावा भारत सरकार राष्ट्रपति के रहने, स्टाफ और मेहमानों के स्वागत के लिए 2.25 करोड़ रुपये हर साल खर्च करती है.
- भारत के राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू को खास तौर पर तैयार की गई काली मर्सीडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड मिलेगी. इसके उन्हें आधिकारिक यात्राओं के लिए एक लंबी बख्तरबंद लिमोजीन भी मिलेगी.
- राष्ट्रपति के पास छुट्टियां बिताने के लिए दो शानदार हॉलीडे रिट्रीट भी होते हैं. इनमें से एक हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम और दूसरा शिमला में रिट्रीट बिल्डिंग है.
- भारत के राष्ट्रपति और उनकी जीवन साथी (पति या पत्नी) दुनिया में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.