ISC Class 12 Result 2022: 12वें के रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर की गई है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट इन वेबसाइट्स में विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेगें. ISC 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल 2022 से 13 जून 2022 तक आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली. ISC Class 12 Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर की गई है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट इन वेबसाइट्स में विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने की पूरी डिटेल स्टेप वाय स्टेप नीचे बताई गई है.
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 17 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था. इस साल का कुल पास प्रतिशत 99.97 रहा था. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 रहा था. खास बात यह है कि 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 12वीं के रिजल्ट का इंतजार था. ISC 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल 2022 से 13 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए हॉल टिकट की जरूरत होगी.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा 12वीं का रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
ISC Class 12 Result 2022: ऐसे देख सकेंगे 12वीं का रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर “ISC Class 12 Result 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें.
रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करके चेक कर लें.
भविष्य के लिए 1 कॉपी प्रिंट कर लें.