PNB One App Facility: एटीएम से कैश निकालना हो तो डेबिट कार्ड की जरूरत आपको पड़ती है. लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड लाना भूल जाते हैं तब आप क्या करेंगे? अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए ये काम अब बेहद आसान हो जाएगा. जानिए कैसे..
डेबिट कार्ड हर जगह लेकर जाना एक झंझट का काम हो सकता है. कई बार ऐसा भी होता है जब हम कार्ड ले जाना भूल जाते हैं और हमें कैश निकालने की जरूरत होती है. लेकिन कार्ड मौजूद न होने पर आप ऐसा नहीं कर पाते. लेकिन अब अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक हैं तो आपके लिए ये बेहद आसान हो जाएगा. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई कार्डलेस सुविधा पेश की है. अब आपको एटीएम से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. पब्लिक सेक्टर का बैंक पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं पेश करता है. इसी कड़ी में PNB द्वारा अब PNB One की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेल : यात्रियों के लिए अब ट्रेन में टिकट कटाना होगा आसान, कार्ड से पेमेंट बढ़ाने के लिए रेलवे ने की तैयारी
क्या है PNB One
PNB One पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए पेश किया गया एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए ग्राहक अब बिना डेबिट कार्ड यूज करे भी एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. इसके अलावा भी ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का फायदा मिलेगा.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी शेयर की है. PNB ने बताया कि अब ग्राहक बिना किसी झंझट के बैंक एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे. आपको इसके लिए डेबिट कार्ड भी यूज करने की जरूरत नहीं है. बैंकिंग से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान अब सिर्फ एक क्लिक पर मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:- EPFO Tips: डायरेक्ट UAN जेनरेट करने में अगर हो रही दिक्कत, तो आसान स्टेप से जाने क्या है प्रोसेस
कैसे मिलेगी कार्डलेस सुविधा
इसके लिए आपको पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आप डेबिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर cardless cash withdrawal पर क्लिक करना होगा. यहां आप डिटेल फिल कर नजदीकी पीएनबी एटीएम विजिट कर cardless cash withdrawal का ऑप्शन चुन कर प्रोसेस आगे बढ़ा सकते हैं. आपको अमाउंट अपने फोन में ऐप के जरिए सिलेक्ट करना होगा.