All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Closing: पिछले हफ्ते की तेजी के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी फिर 16,500 के नीचे आया

Stock Market

Share Market Closing: कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 497.73 अंकों की गिरावट के साथ 55268.49 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 147.15 अंक लुढ़क कर 16,483.85 पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस सप्ताह मार्केट में कमजोरी हावी है.

ये भी पढ़ेंIndian railway: ट्रेनों की राह में बाधा बनी बारिश, खराब मौसम से 196 ट्रेनें रद्द, चेक करें स्‍टेटस

Share Market Closing: आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. पिछले हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस सप्ताह मार्केट में कमजोरी हावी है. आज के कारोबार में निफ्टी फिर से 16,500 के अहम लेवल से नीचे चला गया. कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 497.73 अंकों की गिरावट के साथ 55268.49 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 147.15 अंक लुढ़क कर 16,483.85 पर बंद हुआ.

आज निफ्टी के टॉप गेनर में Infosys, HUL, Axis Bank, Dr Reddy’s Laboratories और Bajaj Auto शामिल थे. वहीं Bajaj Finserv, JSW Steel, Grasim Industries, Bharti Airtel और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर थे. मेटल, आईटी, फार्मा , ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और एफेमसीजी सहित लगभग सभी इंडेक्स 1 से 2 फीसदी गिरावट में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुए.

रुपया में मामूली गिरावट
भारतीय रुपया आज मामूली गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 79.76 पर क्लोज हुआ, जो सोमवार को 79.73 पर बंद हुआ था. क्रूड ऑयल आज हल्की तेजी के साथ 102 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि इसमें पिछले कुछ दिनों के मुकाबले गिरावट देखी गई है. सोना और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें– 5G Auction in India : अगली पीढ़ी के इंटरनेट के लिए नीलामी जारी, कंपनियों ने बताया- कब तक मिलेगी 5जी की सुविधा?

जौमैटो में गिरावट जारी
जौमैटो में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर आज एनएसई पर 12.50 फीसदी गिरकर 41.65 रुपए क्लोज हुआ. कल भी इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इस स्टॉक की मार्केट कैप अपने हाई से लगभग एक लाख करोड़ घट चुकी है. इसी की तर्ज पर दूसरी नई लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी लगातार गिर रहे हैं. आज पॉलिसी बाजार यानी पीबी फिनटेक में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top