Indian Railway/IRCTC: दिल्ली से बिहार और यूपी जानेवाले यात्री कृपया ध्यान दें. कई ट्रेनें दो अगस्त तक कैंसिल की गई हैं. इसकी वजह ये है कि पूर्वी तथा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (DFC) को आपस में जोड़ने के दादरी यार्ड में नान इंटरलाकिंग का काम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, इसे लेकर रेलवे ने कहा है कि ऐसे में कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिससे अगले कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी.
ये भी पढ़ें:-5g Spectrum in India: 5जी नीलामी के पहले दिन ध्वस्त हो गए सारे रिकॉर्ड, सरकार को मिली इतने लाख करोड़ की बोली
दो अगस्त को कैंसिल की गई हैं ये ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने कहा है कि एक अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली
ट्रेन नंबर 04183-04184 टुंडला-दिल्ली जंक्शन-टुंडला मेमू ट्रेन कैंसिल रहेंगी.
ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12419-12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी.
दो अगस्त को 75 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांत्रागाछी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें:-Sukanya Samiriddhi Yojana में बड़ा बदलाव! अब तीन बेटियों के लिए जुटा सकते हैं मोटा फंड, चेक करें डिटेल्स
40-45 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोक कर चलाया जाएगा. (सिर्फ 26, 27 और 30 जुलाई के लिए)
ट्रेन नंबर 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा. (सिर्फ 2 अगस्त के लिए )