All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

गौतम अडानी की एक और कंपनी का आ रहा IPO, दांव लगाने को हो जाइए तैयार

प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ पर दांव लगाकर कमाई करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी की एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ लॉन्च हुआ था। यह आईपीओ वाले निवेशकों को मालामाल कर चुका है। 

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की कंपनी अडानी कैपिटल का आईपीओ लॉन्च होगा। अडानी कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि आईपीओ के जरिए कम से कम 1,500 करोड़ रुपये (188 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना है। उन्होंने बताया कि साल 2024 की शुरुआत में आईपीओ आ सकता है।

2 बिलियन डॉलर मूल्यांकन: गौरव गुप्ता के मुताबिक अडानी कैपिटल की लगभग 10% हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश की जाएगी और लगभग 2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा जाएगा। गुप्ता ने कहा, “हम एक फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि एक क्रेडिट कंपनी हैं जो ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं।” 

आपको बता दें कि अडानी कैपिटल की शुरुआत 2017 में हुई थी और कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष में लगभग 16.3 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी। फर्म की आठ राज्यों में 154 शाखाएं हैं और करीब 60,000 कर्जदार हैं। गौरव गुप्ता के मुताबिक यह वर्तमान में लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन का वितरण कर रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top