असम से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट के पहिए रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंस गए. इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया. विमान में कुल 98 यात्री सवार थे. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today : इस हफ्ते 1200 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी 58 हजार के पार, चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताज रेट
नई दिल्ली. इंडिगो की फ्लाइट का पहिया रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंसने का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट गुरुवार को असम के जोरहट से कोलकाता जा रही थी. खबर के अनुसार, इस विमान में कुल 98 यात्री सवार थे. इस घटना के बाद विमान में हड़कंप मच गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी के अनुसार, यह इंडिगो का 6E757 विमान था. हालांकि, अधिकारी ने इसे एक तकनीकी खामी बताते हुए कहा कि कई घंटों तक फंसे रहने के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. खबर के अनुसार, शुरुआती जांच में विमान में किसी तरह की तकनीकी खामी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में विमानों में तकनीकी खामियों से जुड़ी घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं.
स्पाइसजेट की उड़ानें घटाई गईं
बता दें कि इसी तरह की घटनाओं के चलते विमानन नियाम डीजीसीए ने स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों को आठ हफ्ते के लिए 50 फीसदी तक सीमित कर दिया है. स्पाइसजेट की उड़ानों में 1 महीने के अंदर करीब 8 फॉल्ट देखने को मिले थे. इसके बाद विमानन नियामक ने एयरलाइन के खिलाफ सख्त कदम उठाया. इंडिगो की एक उड़ान में ही पिछले हफ्ते बम की अफवाह के बाद उसे रोक दिया गया था. हालांकि, ये खबर झूठी निकली और जानकारी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें– महंगाई के बीच उपभोक्ताओं ने खरीदारी पर लगाई लगाम, तेल-साबुन की बिक्री में आई सुस्ती
डीजीसीए का बयान
28 जुलाई को डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि उड़ानों से जुड़ी हालिया घटनाओं पर इतना हल्ला निराशाजनक है. उन्होंने कहा था, “हां, हमने डायवर्जन देखे. उड़ानों को मोड़ना पड़ा, रद्द करना पड़ा, प्रायोरिटी, सुरक्षात्मक या आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी. लेकिन आप बताएं कि किस एविशन बाजार में यह घटनाएं नहीं होती हैं. उनका यह बयान स्पाइसजेट पर हुई कार्रवाई के बाद आया था. वहीं, डीजीसीएन ने कहा था कि उन्होंने हालिया घटनाओं को संज्ञान लिया है और विभिन्न ऑडिट व स्पॉट चेक किए गए हैं.