सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को जून के महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद सलमान ने बंदूक रखने के लिए अर्जी दी थी. अब उन्हें आत्मरक्षा के लिए बंदूक रखने का लाइसेंस मिल गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
Salman Khan Arms License: सलमान खान ने पिछले दिनों बंदूक रखने के लिए लाइसेंस की अर्जी दी थी. अब उन्हें आत्मरक्षा के लिए बंदूक रखने का लाइसेंस मिल गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि दो महीने पहले सलमान के पिता सलीम खान को एक जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कहा है कि सलमान खान को आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिया गया है. उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया था.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि हाल ही में उन्हें एक पत्र के जरिए धमकी मिली थी जिसकी वजह से उन्होंने आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग की थी. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुष्टि की कि लाइसेंस हाल ही में तब छपा था जब अभिनेता ने अपने हथियार लाइसेंस आवेदन के संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की थी.
अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंस मिलने के प्रक्रिया के मुताबिक, फाइल को पुलिस उपायुक्त (जोन 9) के कार्यालय में वेरिफाई करने के लिए भेजा गया था. इसमें अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई थी. जब डॉक्यूमेंट वेरिफाई और अपराधिक जांच हो गई गई, तो खतरे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने फाइल को मंजूरी दे दी.
सलमान के प्रतिनिधि ने लिया लाइसेंस
सलमान खान के प्रतिनिधि ने पुलिस मुख्यालय में बन्दूक लाइसेंस ब्रांच से लाइसेंस प्राप्त किया. 22 जुलाई को सलमान खान मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर के सामने पेश हुए और करीब आधे घंटे तक बैठक चली जिसके बाद लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हुई. जून के महीने में सलमान और उनके पिता सलीम खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था.
5 जून को मिला था धमकी भरा पत्र
पुलिस के अनुसार, 5 जून को सलीम खान अपनी सिक्योरिटी के साथ बैंडस्टैंड सैर पर मॉर्निंग वॉक पर गए थे. सुबह 7.40 बजे, वह रिलैक्स होने के लिए एक बेंच पर बैठ गए, तभी उनके सिक्योरिटी गार्ड को एक लेटर मिला, जिसपर “मूसेवाला जैसा कर दूंगा” लिखा था. पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा गांव में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.