ATF Prices Reduced: हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, विमान ईंधन की कीमतों में सोमवार को 12 फीसदी की भारी कटौती हुई.
ये भी पढ़ें– Stock Tips: 1 महीने में मिल सकता है 10%-17% रिटर्न, इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रेकआउट के बाद आएगी तेजी
नई दिल्ली. हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. आने वाले दिनों में आपको सस्ते में हवाई सफर का मौका मिल सकता है. दरअसल, देश में विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में सोमवार को 12 फीसदी की भारी कटौती हुई. यह एटीएफ में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है.
दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 16,232.36 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी के संभावनाओं के बीच यह कमी हुई. दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 16,232.36 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.75 फीसदी की कटौती हुई और इसका भाव 121,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.
16 जुलाई को हुई थी विमान ईंधन में हुई थी 2.2 फीसदी की कटौती
यह दरों में अब तक की सबसे बड़ी कमी है. इससे पहले 16 जुलाई को 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर (2.2 फीसदी) की कमी हुई थी.
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 36 रुपये सस्ता
इसी के साथ 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी गई है. कमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है. मई के बाद से कमर्शियल एलपीजी दरों में यह चौथी कटौती है. कुल मिलाकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी हुई है.
ये भी पढ़ें– Driving Licence: आसानी से ऐसे बनवाएं DL, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है.