Gyanvapi Masjid Vivad: मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की मौत, अचानक उठा था सीने में दर्द
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ वकील अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) का निधन हो गया है. रविवार की शाम को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभय नाथ यादव, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Mosque Issue) मामले में मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया कमिटी (Anjuman Intezamia Committee) के प्रमुख वकील थे. बताया जा रहा है कि अचानक हुए हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई. जानकारी के मुताबिक अभय नाथ यादव मकबूल आलम रोड स्थित शिवम हॉस्पिटल में भर्ती थे.
बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात 10:30 बजे के करीब यादव को मेजर हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें पहले त्रिमूर्ति हास्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. परिवार वाले उसके बाद शुभम हास्पिटल भी ले गए, जहां कोई एक्टिविटी नहीं हुई. फिर शिवम हास्पिटल के डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की. फिलहाल, वकील के शव को घर पर ही रखा गया है. परिजनों की योजना यादव की बेटी के पहुंचने पर संस्कार करने की है. जानकारी मिली है कि यादव की बेटी की पिछले महीने यानि 22 जुलाई को ही शादी हुई थी.