कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. यहां ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी गई है.
ये भी पढ़ें– Driving Licence: आसानी से ऐसे बनवाएं DL, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Short Term Stock Tips: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि पिछेल कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिली है. फिर भी बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो बिकवाली आ जा रही है. इस साल निवेशकों का पैसा लगाजार बाजार में डूबा है. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Coal India, Bata India, Container Corporation of India और Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals जैसे शेयर शामिल हैं.
CONCOR
CMP: 710 रुपये
Buy Range: 705-690 रुपये
Stop loss: 660 रुपये
Upside: 10%-15%
वीकली चार्ट पर Container Corporation of India के शेयर ने 1 साल का डाउन स्लोपिंग ट्रेंड लाइन का 690 के लेवल से ब्रेकआउट किया है, जो शेयर के लिए क्रूशियल सपोर्ट जोन था. यह बॉइंग सपोर्ट 20-डे SMA के लेवल से देखने को मिला है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. शेयर कुछ दिनों में ही 765-800 का लेवल दिखा सकता है.
GNFC
CMP: 720 रुपये
Buy Range: 710-695 रुपये
Stop loss: 660 रुपये
Upside: 11%–16%
डेली चार्ट पर Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals के शेयर ने 700 के लेवल से राउंडिंग बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर ने अपने 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. शेयर अपने 20 और 50 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 780-815 का लेवल दिखा सकता है.
Bata India
CMP: 1965 रुपये
Buy Range: 1945-1905 रुपये
Stop loss: 1840 रुपये
Upside: 9%–12%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 1880 के लेवल से 10 महीने के डाउन स्लोपिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 2100-2150 का लेवल दिखा सकता है.
ये भी पढ़ें– Ration Card धारकों को सरकार की बड़ी सौगात, अब मुफ्त में मिलेगा LPG Cylinder
Coal India
CMP: 212 रुपये
Buy Range: 210-205 रुपये
Stop loss: 195 रुपये
Upside: 12%–17%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 205 के लेवल से मल्टीपल रेजिस्टेंस का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 232-242 का लेवल दिखा सकता है.