All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to Buy: अगले 1 साल में 53% तक रिटर्न! Sharekhan ने दी इन स्‍टॉक्‍स में दी खरीदारी की सलाह

rupee

Stocks to buy: ग्‍लोबल बाजारों के पॉ‍जिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन बढ़त के साथ खुले. पिछले कारोबारी हफ्ते तीन सेशन में बाजार हरे निशान में रहे. बावजूद इसके जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और बढ़ती ब्‍याज दरें बाजार के मूवमेंट के लिहाज से बड़े मैक्रो फैक्‍टर हैं. इस बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने फंडामेंटल अपडेट में लंबी अवधि के नजरिए से 5 दमदार स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें निवेश का टाइम फ्रेम 12 महीने या इससे ज्‍यादा रखा है. इन स्‍टॉक्‍स में करंट प्राइस से 53 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-EPFO : पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ ने शुरू की नई सुविधा, वरिष्ठों नागरिकों को मिलेगा सर्वाधिक लाभ

Persistent Systems Limited

Persistent Systems के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5550 रुपये का है. 29 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 3633 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1917 रुपये या करीब 53 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Larsen & Toubro Limited

LT के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1970 रुपये का है. 29 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1808 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 132 रुपये या करीब 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– व्‍यापार क्रेडिट कार्ड योजना पर हो रहा विचार, किसानों की तरह कारोबारियों को भी कम ब्‍याज पर मिलेगा लोन

Power Grid 

Power Grid के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 29 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 213 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 52 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

SRF Limited

SRF के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का है. 29 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 2428 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 372 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें– Kisan Credit Card Updates: किसानों के लिए खास क्रेडिट कार्ड, सबसे कम ब्याज पर मिलेगा लोन, इसके कई हैं फायदे

Axis Bank Ltd

Axis Bank के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 29 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 725 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 215 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top