All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Banking Stock Tips: 47% रिटर्न दिला सकता है यह प्राइवेट बैंक, तिमाही नतीजों से उत्साहित एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

DCB Bank Outlook: निजी सेक्टर के इस दिग्गज बैंक के नतीजों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं और निवेश की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंडी कोल्‍ड टोटल और विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड सहित 19 दवाओं पर लटकी बैन की तलवार

DCB Bank Outlook: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक DCB Bank के नतीजों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं और इसमें निवेश की सलाह दी है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा भाव पर इसमें निवेश कर 47 फीसदी से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. अभी (2 अगस्त 2022) बीएसई पर इसके शेयर 85.45 रुपये के भाव पर मिल रहे हैं. इस साल फरवरी में यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका था और उसके बाद से यह करीब 26 फीसदी मजबूत हो चुका है. हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और सस्ते में निवेश का शानदार मौका बन रहा है.

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक डीसीबी बैंक की अर्निंग्स जून 2022 तिमाही में पूर्व आकलन से काफी आगे रही और इसकी वजह सालाना आधार पर 17 फीसदी की लोन ग्रोथ और कम क्रेडिट कॉस्ट रही.

बैंक का एनपीए सालाना आधार पर 4.91 फीसदी से सुधरकर अप्रैल-जून 2022 में 4.21 फीसदी पर आ गया.

बैंक के मैनेजमेंट के मुताबिक कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार और 95 फीसदी सिक्योर्ड लोन बुक के दम पर क्रेडिट कॉस्च 50-60 बीपीएस (0.50-0.60 फीसदी ) के बीच बनी रहेगी.

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी ऐड रेडिंग को बरकरार रखा है और 126 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.

ये भी पढ़ें Investment Tips: बच्‍चों के भविष्‍य के लिए बड़ा फंड बनाने में बहुत काम आती हैं एक्‍सपर्ट्स की बताई ये टिप्‍स

रिकॉर्ड लो से 26% चढ़ने के बाद आगे और तेजी

डीसीबी बैंक के शेयर इस साल 24 फरवरी 2022 को 68.05 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुके थे. हालांकि इसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 26 फीसदी मजबूत होकर 85.45 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. यह तेजी अभी आगे भी बनी रहने वाली है और मौजूदा भाव पर 126 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 47 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके शेयर पिछले साल 2 अगस्त 2021 को 105.80 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर थे और इस हिसाब से अभी यह 19 फीसदी डिस्काउंट भाव पर है यानी ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक सस्ते में निवेश कर 47 फीसदी मुनाफा कमाने का बेहतर मौका दिख रहा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top