All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Slab Rate : लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत, खत्म हो सकता है 12% का GST स्लैब, मीटिंग में मिल सकती है मंजूरी

GST Slab Rate : लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उम्मीद है कि आगामी मंत्री समूह की बैठक में 12% का GST स्लैब खत्म किया जा सकता है.मंत्री समूह की बैठक इसको मंजूरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting जारी, नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के आसार, 5 अगस्‍त को आएगा फैसला

GST Rate Update: जीएसटी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इससे कुछ लोगों को कुछ राहत भरी खबर मिल सकती है. दरअसल, जीएसटी दरों के युक्तिकरण और समीक्षा के लिए गठित मंत्री समूह (GoM0 12 फीसदी जीएसटी स्लैब दर को खत्म करने के पक्ष में है. मंत्री समूह के सदस्यों का मत है कि जिन वस्तुओं पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है. कुल जीएसटी संग्रह में उसका हिस्सा महज 8 फीसदी है. ऐसे में 12 फीसदी जीएसटी को खत्म किया जा सकता है. उम्मीद है कि बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है.

खत्म हो सकता 12 फीसदी का स्लैब

दरअसल, मौजूदा समय में मक्खन, घी, फलों का जूस, बादाम, 1,000 रुपये से कम के जूते, प्रोसेस्ड फूड, सेलर वायर हीटर और 1,000 रुपये तक के होटल रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है. ऐसे में अगर इस सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है तो स्लैब खत्म हो जाएगा. हालांकि, जीएसटी स्लैब में किसी भी तरह के बदलाव पर अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें रेलवे का फैसला: चलती ट्रेन में वेटिंग कंफर्म कराने को टीटी की नहीं करनी होगी चिरौरी, टिकट स्‍वत: कंफर्म होगा

GoM में की जाएगी चर्चा

जून 2022 में जीएसटी परिषद की बैठक में इस समिति को अपनी सिफारिशें देने के लिए तीन महीने और दिए गए थे. इसके बाद इसी महीने मंत्री समूह की बैठक होने जा रही है, जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. फिलहाल जीएसटी के चार स्लैब हैं जिनमें 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी शामिल हैं. इसके अलावा कटे हुए हीरे और गहनों पर 1.5 और 3 फीसदी टैक्स लगता है. अगर जीएसटी स्लैब खत्म हो जाता है तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top