Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा ने 27 जून 2022 को नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की थी, जिसकी पहली 25 हजार बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई थी.
Mahindra Scorpio-N Mileage: महिंद्रा ने 27 जून 2022 को नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की, जिसकी 25 हजार बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई. इसे पांच ट्रिम लेवल- Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लॉन्च किया गया था. इसमें L का मतलब लक्ज़री पैक से है. कंपनी को बुकिंग शुरू होते ही पहले 30 मिनट में इसकी 1 लाख बुकिंग मिलीं, जो बताता है कि लोगों को यह एसयूवी कितनी पसंद आ रही है. इसकी बुकिंग 30 जुलाई को शुरू हुई थी.
लेकिन, जो लोग इसकी बुकिंग कर रहे हैं, शायद उन्हें अभी इसके माइलेज की जानकारी नहीं होगी. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपको इसके माइलेज को लेकर जानकारी देने वाले हैं. क्योंकि, जो भी लोग महिंद्रा स्कार्पियो-एन खरीदना चाह रहे हैं, उनके मन में माइलेज को लेकर सवाल जरूर होगा. इसीलिए, आज हम इसी सवाल का जवाब लाए हैं.
इसके लिए हमने दो इंडिपेंडेंट ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट से बात की, जिन्होंने एसयूवी को 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा चलाया है. इनमें से एक गगन चौधरी हैं और दूसरे विकास योगी हैं. गगन चौधरी ने कहा कि अगर स्कॉर्पियो-एन (डीजल, ऑटोमेटिक) को 100km/h से ज्यादा स्पीड पर चला रहे हैं तो 11km/l के करीब का माइलेज मिल जाना चाहिए.
गगन ने कहा कि अगर आप स्कॉर्पियो-एन (डीजल, ऑटोमेटिक) को 90km/h या 95km/h के करीब पर मैंटेन करते हुए ड्राइव करते हैं और हार्ड एक्सीलेरेशन के इस्तेमाल से बचते हैं तो आपको 13km/l से 14km/l तक का माइलेज मिल जाना चाहिए. इनके अलावा, विकास योगी ने भी कुछ इसी तरह का जवाब दिया.
माइलेज के बारे में विकास योगी ने कहा कि स्कॉर्पियो-एन (डीजल, ऑटोमेटिक) को अगर 90 km/h से 100km/h की स्पीड पर आराम से चलाया जाए तो यह 13km/l से 15km/l तक का माइलेज दे सकती है. हालांकि, पेट्रोल पर माइलेज कम होगा.