All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Prepaid Plan, 300 दिन की वैलिडिटी और हर महीने 75GB डेटा; जानिए पूरे Benefits

BSNL

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है. प्लान कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स दे रहा है. 2022 रुपये का प्रीपेड प्लान शानदार साबित हो सकता है.

BSNL ने कंज्यूमर्स के लिए एक बहुत ही रोमांचक नया प्रीपेड प्लान (BSNL Prepaid Plan) लॉन्च किया है. यह अनलिमिटेड बेनिफिट प्रीपेड प्लान नहीं है. हम जिस नए प्लान की बात कर रहे हैं वह 2022 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स को हर महीने 75GB डेटा मिलता है. यदि आप बीएसएनएल से लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो 2022 रुपये का प्रीपेड प्लान शानदार साबित हो सकता है. कम कीमत में प्लान के साथ शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

BSNL Rs 2022 Prepaid Plan Details

बीएसएनएल अपने 2022 रुपये के प्रीपेड प्लान को प्रति माह 75GB डेटा के साथ पेश करता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 300 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन, प्रति माह 75GB डेटा की खपत के बाद, गति घटकर 40 Kbps हो जाती है. साथ ही ध्यान दें कि डेटा पहले 60 दिनों के लिए ही आता है. उसके बाद, यदि आप डेटा चाहते हैं, तो आपको डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना होगा.

31 अगस्त तक है यह ऑफर

यह एक दिलचस्प डेटा वाउचर है जिसे बीएसएनएल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव PV_2022 के प्रस्ताव के रूप में लॉन्च किया गया है. यह ऑफर 31 अगस्त 2022 तक है. तो अगर आप इस वाउचर का फायदा लेना चाहते हैं तो इस महीने के अंदर कर लें. 

जल्द आने वाला है 4G नेटवर्क

BSNL जल्द ही 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर भी काम कर रहा है, जिसका अर्थ है कि इस योजना का मूल्य कंज्यूमर्स को दी जाने वाली समग्र उपयोगिता में बढ़ जाएगा यदि BSNL यूजर्स को मजबूत 4जी कवरेज और गति प्रदान कर सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top