All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Alto K10: मारुति की सबसे सस्ती कार की बुकिंग शुरू, नए अवतार में आ रही है कार

मारुति सुजुकी ने ऑफिशियली नई Alto K10 की फ्रंट प्रोफाइल का लुक जारी किया है. यह मौजूदा ऑल्टो से बिल्कुल अलग दिख रहा है. यह पिछले ऑल्टो K10 से भी पूरी तरह से अलग है.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी नई जनरेशन की ऑल्टो के10 (Alto K10) की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये में किसी भी मारुति सुजुकी एरिना शोरूम पर या ऑफिशियल वेबसाइट पर हैचबैक बुक कर सकते हैं. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने ऑफिशियली कार के फ्रंट प्रोफाइल का लुक जारी किया है. यह मौजूदा ऑल्टो से बिल्कुल अलग दिख रहा है. यह पिछले ऑल्टो K10 से भी पूरी तरह से अलग है.

नई ऑल्टो K10 की बात डिजाइन की बात करें तो फ्रंट प्रोफाइल में हेक्सागोनल मेश के साथ एक ब्लैक ग्रिल है, जिसमें बोनट के किनारे पर स्लीक और राउंडिश हेडलैंप हैं. बम्पर नीचे की तरफ स्लीक एयर इनटेक के साथ तैयार किया गया दिखता है. टीजर इमेज में नई कार के टायर भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि इसमें एलॉय व्हील की जगह सिर्फ स्टील व्हील ही देखने को मिलेंगे.

फीचर्स और कीमत
मारुति सुजुकी नई ऑल्टो में के केबिन में नए सिरे से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील के साथ नया रूप दिया है. यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री आदि जैसी नई सुविधाओं के साथ आएगी. मौजूदा ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. माना जा रहा है कि नई कार की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है.

नए चेसिस पर बनी है नई ऑल्टो
ऑल्टो मारुति के मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म परिवार में शामिल हो गया है, जो एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, एर्टिगा और एक्सएल 6 जैसी कारों में मिलता है. यह नई चेचिस नई ऑल्टो को एक सुरक्षित कार बनाने के साथ शुरू होने वाले कई फायदे देगा. एडवांस और हाई पावर वाले मटेलियर पर बनी यह कार पहले से काफी सेफ होगी.

दो इंजन का ऑप्शन और माइलेज भी ज्यादा होगा
मौजूदा ऑल्टो एक इंजन के साथ आती है. आउटगोइंग मॉडल 22.05 kmpl का माइलेज देता है. नए मॉडल में माइलेज इससे ज्यादा होगा. इस पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. नई ऑल्टो डुअल-जेट टेक्नोलॉजी के साथ अधिक शक्तिशाली 998cc K10C पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी और पुराने इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top