All for Joomla All for Webmasters
फोटो

PICS: कैप्टन चाहत दलाल ने जीता Mrs. Galaxy 2022 का खिताब, भारत पहुंचते ही एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा

Mrs Galaxy 2022 Capt. Cahat Dalal: कैप्टन चाहत दलाल ने मिसेज गैलेक्सी 2022 का ताज जीत लिया है. ताज पहनकर वह भारत लौट आई हैं. वह बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने सभी भारतीयों का आभार जताया और तिरंगा भी लहराया.

भारत की कैप्टन चाहत दलाल ने इतिहास रच दिया है. इस साल जून में मिसेज इंडिया की रनर रह चुकी चाहत ने इंटरनेशनल पेजेंट मिसेज गैलेक्सी 2023 का खिताब जीत लिया है. मिसेज गैलेक्सी का ताज जीतने के बाद वह भारत लौट आई हैं. यह इवेंट अमेरिका के मैकलेन कन्वेंशन सेंटर में तीन दिन पहले हुआ था. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal/Videograb NDTV)

 कैप्टन चाहत दलाल ने इंटरनेशनल पेजेंट मिसेज गैलेक्सी 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. आजादी के 75वें साल के मौके पर यह देश को गर्वित करने वाली खबर है. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

कैप्टन चाहत दलाल ने इंटरनेशनल पेजेंट मिसेज गैलेक्सी 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. आजादी के 75वें साल के मौके पर यह देश को गर्वित करने वाली खबर है. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

मिसेज गैलेक्सी 2023 के फिनाले राउंड में 3 स्तर पर कंपीटिशन था. पहले राउंड की थीम स्विमसूट थी, जिसमें मिसेज दलाल ब्लू स्विमसूट में काफी स्टनिंग लगीं और स्टेज पर बेहतरीन रैंप वॉक किया. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

 हाई फैशन थीम वाले राउंड के लिए कैप्टन चाहत दलाल ने एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट किया. इस राउंड में कंटेस्टेंट्स को अपना सेंस ऑफ स्टाइल दिखाना था. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

हाई फैशन थीम वाले राउंड के लिए कैप्टन चाहत दलाल ने एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट किया. इस राउंड में कंटेस्टेंट्स को अपना सेंस ऑफ स्टाइल दिखाना था. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

 हाई फैशन राउंड के लिए कैप्टन चाहत दलाल को कविता खरायत ने स्टाइल किया था जबकि उन्होंने अपूर्वा दीक्षित, कैजे और वेरीमी पुणे नाम के एक रिटेल स्टोर के आउटफिट को कैरी किया था. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

हाई फैशन राउंड के लिए कैप्टन चाहत दलाल को कविता खरायत ने स्टाइल किया था जबकि उन्होंने अपूर्वा दीक्षित, कैजे और वेरीमी पुणे नाम के एक रिटेल स्टोर के आउटफिट को कैरी किया था. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

कैप्टन दलाल ने मिसेज गैलेक्स पेजेंट में 13 बार अपीयरेंस दी. चाहत ने इंटरव्यू राउंड में खुद को बहुत अच्छे से एक्सप्रेस किया. उस सेगमेंट के 25 प्रतिशत मार्किंग होती है. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

 कैप्टन दलाल ने की पेजेंट जर्नी तबसे शुरू हुई, जब वह 18 साल की थीं और पेजेंट बनना उनका पैशन था. वह इस साल हुए मिसेज इंडिया की सेकंड रनरअप थीं. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

कैप्टन दलाल ने की पेजेंट जर्नी तबसे शुरू हुई, जब वह 18 साल की थीं और पेजेंट बनना उनका पैशन था. वह इस साल हुए मिसेज इंडिया की सेकंड रनरअप थीं. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

 मिसेज चाहत दलाल को भारत का प्रतिनिधि बनाकर मिसेज गैलेक्सी 2022 में पार्टिसिपेट करने के लिए भेजा गया. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थी. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

मिसेज चाहत दलाल को भारत का प्रतिनिधि बनाकर मिसेज गैलेक्सी 2022 में पार्टिसिपेट करने के लिए भेजा गया. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थी. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

मिसेज गैलक्सी 2022 का खिताब जीतने के बाद कैप्टन चाहत दलाल ने सभी भारतीयों और उन्हें सपोर्ट करने वाले लोगों का आभार जताया है. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

 खिताब जीतने का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्टन चाहत दलाल ने बताया कि वह इस इंटरनेशनल टाइटल के लिए साल 2016 से मेहनत कर रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

खिताब जीतने का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्टन चाहत दलाल ने बताया कि वह इस इंटरनेशनल टाइटल के लिए साल 2016 से मेहनत कर रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @chahat.dalal)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top