All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला जारी, 4 महीने के टॉप पर सेंसेक्‍स; न‍िफ्टी भी उछला

stock market

Stock Market Update: वैश्‍व‍िक बाजारों से म‍िले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई और प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 124. अंक चढ़कर 58,977.34 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक 41 अंक से चढ़कर 17,566.10 पर खुला.  प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से करीब 24 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

ये भी पढ़ें:-New Wage Code : नया वेतन कोड लागू होने के बाद टेक-होम सैलरी और काम के घंटों में होगा बदलाव, यहां जानें डिटेल्स

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में सबसे ज्‍यादा तेजी NESTLE INDIA, SBI LIFE, ICICI BANK, CIPLA और  SUN PHARMA के शेयर में तेजी देखी गई. वहीं टॉप लूजर्स में ASIAN PAINT, HCL TECH, ADANI PORTS, INFSOYS और HDFC के शेयर रहे.

ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से म‍िले सुस्त संकेतों के बीच अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी. डाउ जोंस दो द‍िन से दायरे में कारोबार कर रहा है. नैस्‍डैक (Nasdaq) पर भी गिरावट देखी गई और यह 1.2 प्रत‍िशत फिसलकर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर एशियाई बाजार पर भी द‍िखा. SGX निफ्टी 40 अंक लुढ़ककर 17500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission :आठवें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा अपडेट, केंद्रीय कर्म‍ियों के ल‍िए संसद में क‍िया ऐलान

चार महीने के हाई लेवल पर सेंसेक्‍स
इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्‍स 465 अंक चढ़कर चार महीने के हाई लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 465.14 अंक की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ. 11 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स का उच्चस्तर रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.60 अंक की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top