All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold price 15 August: छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव, शॉर्ट टर्म में किन 5 फैक्टर्स का दिखेगा असर?

gold

Gold Silver price 15 August: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद रहा, हालांकि, मंगलवार को बाजार खुला रहेगा. सोने की मांग में सुधार देखने को मिल रहा है जिसके कारण इसकी कीमत (Gold rate today) में भी तेजी है. इस सप्ताह डोमेस्टिक मार्केट में सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और चांदी छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुई. साप्ताहिक आधार पर सोने में 711 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. शॉर्ट टर्म में सोना-चांदी की कीमत पर किन फैक्टर्स का असर दिख सकता है, इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें:-SBI Fixed Deposit rates: स्टेट बैंक के ग्राहकों को तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखिए लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट

Kedia Advisory के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि गोल्ड ने 52500 का स्तर और चांदी ने 59000 रुपए का स्तर पार किया है.  इस करेक्शन में डोमेस्टिक मार्केट में सोना 2500 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा हुआ है. शार्ट टर्म में ऐसा कोई इवेंट नहीं है जिसका कीमत पर बड़ा असर हो. ऐसे में टेक्निकल आधार पर एक करेक्शन आ सकता है. इसके अलावा किसी भी फैक्टर का बड़ा असर नहीं दिख रहा है.

फेडरल रिजर्व पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने क दबाव घटा

ये भी पढ़ें:-EPFO सदस्यों को मिलेगी बड़ी राहत! ये रकम बढ़कर हुई 8 लाख रुपये, जानिए- EPFO का ताजा अपडेट

अगले महीने 20-21 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होगी. फेडरल फिर से इंट्रेस्ट रेट बढ़ाएगा. बाजार इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी को लेकर तैयार बैठा है. अमेरिका में इंफ्लेशन में थोड़ी गिरावट आई है. ऐसे में फेडरल रिजर्व पर दबाव भी घटा है. दूसरी तरफ बाजार इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी को लेकर पहले से तैयार है. 

कच्चा तेल 94 डॉलर पर फिसला

ये भी पढ़ें:-अगले 25 वर्षों में भारत बन जाएगा विकसित राष्ट्र, पीएम मोदी ने तय किया 2047 का लक्ष्य, जानें- 10 खास बातें

आज डॉलर इंडेक्स 106.135 पर है. डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बतलाता है. अगर डॉलर इंडेक्स बढ़ता है तो सोने की कीमत पर दबाव बढ़ेगा. इसके अलावा कच्चे तेल का भाव इंटरनेशनल मार्केट में इस समय 4 फीसदी की गिरावट के साथ 94 डॉलर पर है. कच्चे तेल के भाव में कमी से महंगाई पर दबाव घटेगा और इसका असर सोने की कीमत पर होगा.

सोने में कहां तक तेजी संभव?

केडिय कमोडिटी का कहना है कि सोने में 52850 रुपए तक की तेजी दिख रही है. कीमत उससे उपर निकलता है तो नया ट्रेंड शुरू होगा. चांदी के लिए 60 हजार का स्तर महत्वपूर्ण है.

डॉलर के मुकाबले रुपए का प्रदर्शन

इसके अलावा 17 अगस्त को अमेरिकी रिटेल सेल्स का डेटा आएगा. इससे अमेरिकी इकोनॉमी की हालत के बारे में पता चलेगा. डॉलर में कमजोरी से इंडियन करेंसी मजबूत होगा जिसका भी सोने की कीमत पर असर होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top