All for Joomla All for Webmasters
टेक

आपके नाम से कितने Sim Cards एक्टिव हैं? एक मिनट में चल जाएगा पता; बस यहां करे Click

sim

Aadhaar Card Mobile Number Update: कई बार हमें लगता है कि हमारे नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहा है? अगर आपको भी ऐसा लगता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं.

How Many Sim Cards Are Active In Your Name: कभी-कभी आपको नया सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्सस की आवश्यकता होती है. एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 SIM Cards खरीद सकते हैं. लेकिन सारे सिम कार्ड्स किसी एक ऑपरेटर के नहीं ले सकते है. एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड्स ले सकते हैं. कई बार हमें लगता है कि हमारे नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहा है? अगर आपको भी ऐसा लगता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं. आइए जानें कैसे…

इस पोर्टल पर कर सकते हैं चेक 

इसके लिए आपको सरकार के टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा. जो सिम आपकी आईडी पर फर्जी तरीके से लिया गया है, उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे. अब अगर आप कोई सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे अपने आधार कार्ड से हटाना चाह रहे हैं तो आसानी से डिस्कंटिन्यू कर सकते हैं. टेलीकॉम विभाग ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. इसका नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCO.

कई बार फ्रॉड आपके नाम पर ले लेते हैं सिम

दरअसल, कई बार आपको पता नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं. वहीं, कई बार फ्रॉड किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं. इससे जिसके नाम पर सिम है, उसके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड हैं. 

ऐसे चेक करें लिंक्ड SIM?

– सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
– मोबाइल नंबर दर्ज करें और मोबाइल फोन पर आए OTP को भरें.
– OTP सब्मिट करने के बाद एक लिस्ट दिखेगी. इस लिस्ट में आपके लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल होगी.
– इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं.
– कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी. इससे पता लगेगा कि आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top