All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्या है DigiYatra और ये कैसे काम करता है? पांच प्वाइंट में जानिए हर जरूरी बात

digiyatra

डीजीयात्रा एक तरह से ट्रैवलर पास की तरह काम करेगा. इसमें पहचान साबित करने के लिए ‘फेशियल फीचर’ का उपयोग करना होगा जो बोर्डिंग पास से जुड़ेगा.

ये भी पढ़ें:-SBI Fixed Deposit rates: स्टेट बैंक के ग्राहकों को तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखिए लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट

जीएमआर द्वारा संचालित दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को केंद्र की डिजीयात्रा (DigiYatra) पहल के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा की. ये एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए अपने ऐप के बीटा वर्जन को रोल आउट कर रही है. डिजीयात्रा चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित पैसेंजर प्रोसेसिंग सिस्टम, दिल्ली एयरपोर्पट र शुरू की गई है और एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया है

क्या है डीजीयात्रा 

किसी भी एयरलाइन द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री सरकार की ‘डिजीयात्रा’ पहल के माध्यम से एयरपोर्ट पर सहज यात्रा अनुभव ले सकते हैं. भारत सरकार की डिजीयात्रा पहल के अनुरूप, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने सोमवार को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए डिजीयात्रा ऐप के बीटा वर्जन का सॉफ्ट लॉन्च किया. दरअसल इस तकनीक के साथ एयरपोर्ट में एंट्री, सुरक्षा जांच क्षेत्रों और विमान बोर्डिग आदि सहित सभी चौकियों पर चेहरे की पहचान प्रणाली के आधार पर यात्रियों की एंट्री स्वचालित रूप से संसाधित हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें:-EPFO सदस्यों को मिलेगी बड़ी राहत! ये रकम बढ़कर हुई 8 लाख रुपये, जानिए- EPFO का ताजा अपडेट

ये कैसे काम करेगा 

डीजीयात्रा एक तरह से ट्रैवलर पास की तरह काम करेगा. इसमें पहचान साबित करने के लिए ‘फेशियल फीचर’ का उपयोग करना होगा जो बोर्डिंग पास से जुड़ेगा. ये टेक्नोलॉजी बोर्डिग प्रक्रिया को काफी तेज और अधिक सहज बना देगी. क्योंकि प्रत्येक यात्री को टचपॉइंट पर तीन सेकंड से भी कम समय की आवश्यकता होगी. उनके चेहरे उनके दस्तावेजों के रूप में काम करेंगे, जैसे आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिग पास के रूप में भी काम करेंगे

एयरपोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित होगी 

ये एयरपोर्ट पर बढ़ी हुई सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा क्योंकि यात्री डेटा एयरलाइंस प्रस्थान नियंत्रण प्रणाली के साथ मान्य है, जिससे केवल नामित यात्री ही टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया बिना-हस्तक्षेप और स्वचालित है जिससे सीआईएसएफ, एयरलाइंस और अन्य जैसे हितधारकों के लिए कर्मचारियों का अनुकूलन होता है. दिल्ली हवाईअड्डा देश में इस प्रणाली को शुरू करने वाले पहले कुछ एयरपोर्ट्स में से एक है.

डीआईएएल ने दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की थी और पहले ही इसका टेस्टिंग कर ली गई थी. टेस्टिंग के दौरान सुविधा का उपयोग करने के बाद लगभग 20,000 यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हुआ.

प्लेस्टोर पर है डिजीयात्रा ऐप का बीटा वर्जन

डिजीयात्रा ऐप का बीटा वर्जन वर्तमान में प्लेस्टोर (एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध है. वही ऐप कुछ ही हफ्तों में ऐप स्टोर (आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध हो जाएगा. किसी भी एयरलाइन द्वारा टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और हवाईअड्डे पर सहज यात्रा अनुभव देखने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (एजेंसी इनपुट्स)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top