सीएम फ्लाइंग, फूड सेफ्टी व बिजली विभाग के द्वारा डेरी पर सांझे तौर पर रेड की गई है. बता दें कि ये डेरी ग्रामीण एरिया में है. गांव से आये खुले दूध पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं जिसका ये लोग फायदा उठाकर लोगों को नकली दूध सप्लाई कर रहे थे.
हरियाणा के कैथल जिले के गांव फ्रांसवाला में सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कारवाई करते हुए एक नकली दूध बनाने वाली डेरी पर छापेमारी की है. घर मे ही धूप सिंह ने डेरी बनाई हुई थी जिसमें ये सारा कार्य चल रहा था. वहां मौके से कैमिकल व दूध के पाउडर के खाली पैकेट मिले जिनसे दूध बनाया जा रहा था.
सीएम फ्लाइंग ने सुबह करीब 5 बजे रेड की और मौके से 6 किवंटल दूध, दूध के पाउडर के पैकेट व 15 किलो देशी घी मिला. जिनके सेम्पल भरकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं, जिसके बाद आगे की कारवाई होगी.
सीएम फ्लाइंग, फूड सेफ्टी व बिजली विभाग के द्वारा डेरी पर सांझे तौर पर रेड की गई है. बता दें कि ये डेरी ग्रामीण एरिया में है. गांव से आये खुले दूध पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं जिसका ये लोग फायदा उठाकर लोगों को नकली दूध सप्लाई कर रहे थे.
यहां केमिकल व पाउडर के द्वारा कई क्विंटल नकली दूध तैयार किया जाता था. ज्यादा मुनाफे के चक्कर में दूसरे जिलों में भी इसे सप्लाई किया जाता था.
रेड के दौरान इंस्पेक्टर रविंदर व सीआईडी की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही.