All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bussiness Idea: OLA से जुड़कर घर बैठे कमा सकते हैं अच्छे पैसे, जानिए क्या है प्रोसेस

ओला (OLA) अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने की सुविधा दे रही है. इस पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंStock Maket Opening : बाजार ने बनाई बढ़त, सेंसेक्‍स 300 अंक चढ़ा तो निफ्टी 50 अंक मजबूत

नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप मामूली निवेश करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपकी ट्रैवल सेक्टर में दिलचस्पी हैं, तो यह आपके लिए और भी बेहतर मौका है. आप एक सेकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर देकर मोटी कमाई कर सकते हैं. इस स्मॉल बिजनेस को आप ऐप आधारित कैब की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला (OLA) के साथ शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस के जरिए हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं.

दरअसल, ओला अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने की सुविधा दे रही है. इस पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं. कार की संख्या आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. ऐसे में आपके पास जितनी कारें होंगी, उतनी ही ज्यादा कमाई भी होंगी.

इन कागजातों की होगी जरूरत
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी. आपको इसके लिए पैन कार्ड, कैंसल किया हुआ एक चेक, आधार कार्ड, घर का एड्रेस चाहिए होगा. इसके अलावा कार के डॉक्यूमेंट्स, जैसे की व्हीकल आरसी, व्हीकल परमिट, कार का इंश्योरेंस इन सबकी जरूरत पड़ेगी. वहीं ड्राइवर के डॉक्यूमेंट्स में डीएल, आधार कार्ड, घर का पता होना जरूरी है.

ओला स्मॉल बिजनेस शुरू करने वालों के लिए आसान प्रक्रिया उपलब्ध करा रही है. अब आप एक ही एप्लीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली तनखाह और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं. इसकी जानकारी ओला ने अपनी वेबसाइट पर दे रखी है. इस बारे में ओला ने अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. इसके लिए आपको https://partners.olacabs.com/attach पर विजिट करना होगा.

हर कार से कमा सकते हैं 40 से 50 हजार तक का मुनाफा
इसके लिए आपको ओला के ड्राइवर पार्टनर्स प्रोग्राम से जुड़ना पड़ेगा. हालांकि ओला यह प्रोग्राम बहुत पहले से चला रही है. इस प्रोग्राम के तहत अपनी एक कार से सभी खर्च निकालने के बाद भी आपको 40,000 से 45,000 रुपये की कमाई हर महीने हो सकती है. आपकी जितनी कारें होंगी उसी के अनुसार कुल राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. लेकिन ड्राइवर की सैलरी आपको इसी में से देनी होगी.

ओला से कैसे जुड़ें?
ओला के ड्राइवर पार्टनर्स प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको इसके ऑफिस जाना पड़ेगा. आप इसके नजदीकी ऑफिस की जानकारी लेकर वहां पहुंच सकते हैं. यहां आपको अपने कमर्शियल डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 8 से 10 दिन का समय लग सकता है. इसके बाद आपकी फ्लीट ओला के साथ चलनी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– 2029 तक भारत बन सकता है 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था : सुब्बाराव

कंपनी की तरफ से बोनस भी मिलेगा
दिन के जिस समय में गाड़ियों की ज्यादा मांग रहती है यदि उस समय बुकिंग होती है तो उस पर 200 रुपये तक बोनस मिलता है. अगर दिन में 12 राइड पूरी हो जाती है तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस के तहत आपको 800 से 850 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. बोनस में मिलने वाली राशि में समय-समय पर बदलाव भी होता रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top