All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Salman Rushdie: रुश्दी पर हमले के बाद सुर्खियों में पद्मा लक्ष्मी, पढ़ें बेइंतहा मोहब्बत और नफरत की दास्तां

कहानी 51 साल के एक नामचीन शख्स और अपनी खूबसूरती से हर किसी को मदहोश करने की काबिलियत रखने वाली 28 साल की दिलकश हसीना की। साल 1999 में उनकी मुलाकात होती है। पांच साल तक बातों-मुलाकातों का सिलसिला चलता है और 2004 में निकाह का मुकाम हासिल करता है। एक नजर की चाहत से मोहब्बत तक पहुंचा यह सफरनामा महज तीन साल में ही तलाक की दहलीज पार कर लेता है। और नफरत भरी तमाम बातों का जिक्र होने लगता है। वह नामचीन शख्स कोई और नहीं, बल्कि अपनी लेखनी से दुनिया भर में चर्चित और विवादित होने वाले सलमान रुश्दी हैं, जो न्यूयॉर्क में कातिलाना हमले के बाद जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, वह दिलकश हसीना हैं पद्मा लक्ष्मी, जो रुश्दी पर हुए हमले के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं और उनके वे बयान एक बार फिर फिजां में आ गए हैं। जानलेवा हमले के बाद रूबरू होते हैं सलमान रुश्दी और पद्मा लक्ष्मी की उस दास्तां से, जिसने बेइंतहा मोहब्बत से नफरत तक का सफर तय किया।

कैसे हुई थी रुश्दी और पद्मा लक्ष्मी की मुलाकात?
बात साल 1999 की है। न्यूयॉर्क में एक पार्टी हो रही थी, जिसमें जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी शरीक हुए थे। उस वक्त उनकी उम्र भले ही 51 साल की थी, लेकिन उनकी शोहरत दुनिया के कोने-कोने में फैल चुकी थी। उसी पार्टी में उनकी मुलाकात 28 साल की पद्मा लक्ष्मी से हुई तो दोनों की नजरों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। इसके बाद दोनों गाहे-बगाहे एक-दूजे से किसी न किसी बहाने से मिलते रहे और यह सिलसिला करीब पांच साल यानी 2004 तक यूं ही चलता रहा। 

2004 में दोनों ने कर लिया निकाह
पद्मा लक्ष्मी सलमान रुश्दी की मोहब्बत में इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और उनकी तीसरी पत्नी बनना कबूल कर लिया। साल 2004 में दोनों ने निकाह कर लिया। इस रिश्ते की शुरुआत बेहद खुशनुमा थी, जिसका जिक्र पद्मा लक्ष्मी ने खुद किया था। उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उनका निकाह बेहद शानदार दौर से गुजरा। यहां तक कि सलमान रुश्दी खुद उनके लिए रोजाना सुबह नाश्ता बनाते थे। 

सलमान रुश्दी, पद्मलक्ष्मी

फिर खिंचने लगी नफरत की दीवार
साल 2007 में अचानक दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पद्मा लक्ष्मी ने सलमान रुश्दी के साथ बिताए वक्त की इतनी दर्दनाक बातें साझा कीं कि हर कोई दहल गया। पद्मा लक्ष्मी का आरोप था कि रुश्दी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। वह पद्मा लक्ष्मी से निकाह करने को अक्सर ‘गलत निवेश’ करार देते थे। पद्मा लक्ष्मी का कहना था कि सलमान रुश्दी शारीरिक संबंध बनाने पर काफी जोर देते थे और इनकार करने पर भड़क जाते थे। पद्मा लक्ष्मी का आरोप था कि जब उनके गर्भाशय में संक्रमण हो गया था, उस वक्त भी रुश्दी ने उन पर शारीरिक संबंध कायम करने के लिए दबाव बनाया था। पद्मा लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘ऐसा नहीं था कि मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती थी, लेकिन वहां कुछ बेहद गलत था, जिसे मैं नहीं समझ पाई। और इसकी वजह से सब कुछ बिगड़ गया।’

पद्मा लक्ष्मी के आरोपों पर क्या बोले थे रुश्दी?
गौरतलब है कि सलमान रुश्दी ने पद्मा लक्ष्मी के आरोपों पर कोई भी सफाई नहीं दी थी। हालांकि, इसके कुछ समय बाद उन्होंने कहा था, ‘यह बेहद अजीब है कि मैं चार बार निकाह कर चुका हूं, लेकिन हकीकत में मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत ही नहीं है। लड़कियां शादी या निकाह करना पसंद करती हैं, खासकर उन्होंने पहले शादी या निकाह नहीं किया है तो। यह उन्हें एक ड्रेस की तरह लगता है। दरअसल, लड़कियां शादी करना चाहती हैं, लेकिन उसे निभाना नहीं चाहती हैं।’

सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी

अब कैसी है सलमान रुश्दी की हालत?
बता दें कि सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में 12 अगस्त को जानलेवा हमला किया गया। उस वक्त वह एक कार्यक्रम में व्याख्यान दे रहे थे। हमलावर सीधा मंच पर आ गया और उसने महज 20 सेकेंड में सलमान रुश्दी के गले पर चाकू से 10-15 वार किए। इस वक्त सलमान रुश्दी का इलाज चल रहा है। वह वेंटिलेंटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी

अब कहां हैं पद्मा लक्ष्मी?
साल 2007 में सलमान रुश्दी से तलाक के बाद पद्मा लक्ष्मी स्पोर्ट्स एंड आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव और अरबपति टेड फॉर्स्टमैन के संपर्क में आईं, लेकिन 2011 में टेड का निधन हो गया। इसके बाद पद्मा लक्ष्मी का रिश्ता वेंचर कैपिटलिस्ट एडम डेल से जुड़ा। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम कृष्णा है। अब पद्मा लक्ष्मी अपनी बेटी के साथ अमेरिका में ही रहती हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पद्मा लक्ष्मी का असली नाम पद्मा पार्वती लक्ष्मी वैद्यनाथन है। हालांकि, अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी मां के सम्मान में अपना नाम पद्मा लक्ष्मी रख लिया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top