All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अच्छी खबर! CNG-PNG हुई सस्ती, महानगर गैस ने कीमतों में कटौती का किया ऐलान; जानें नई दर

CNG PNG Price Cut: मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नैचुरल गैस यानी (PNG) और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमतों में कटौती की घोषण की है.

CNG PNG Price Cut: तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच ईंधन के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नैचुरल गैस यानी (PNG) और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमतों में कटौती की घोषण की है. सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है

ये भी पढ़ें–  Indian Railways Update: इस रूट पर 20 अगस्त से फिर दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें अपडेट

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, PNG के दाम चार रुपये प्रति घनमीटर घटाकर 48.50 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं CNG के दाम छह रुपये किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम किए गए हैं. MGL ने बयान में कहा कि कीमतों में संशोधन के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वाहन मालिक अन्य ईंधन की तुलना में CNG की लागत में 48 प्रतिशत की बचत कर पाएंगे. वहीं पीएनजी के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाली तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) की तुलना में उपभोक्ताओं को 18 प्रतिशत की बचत होगी

ये भी पढ़ें Independence Day पर पूरे देश में घर-घर लहराया तिरंगा, बड़े पैमाने पर मिला रोजगार, जानें कितने करोड़ का हुआ व्यापार

पुणे में भी सस्ती हुई सीएनजी

मुंबई के अलावा पुणे में भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. पुणे में में सीएनजी की कीमत में चार रुपये की कटौती की गई है. कटौती के बाद अब पुणे में एक किलो सीएनजी की कीमत 87 रुपये हो गई है. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top