All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fact Check: SBI ने बदल दिए ATM को लेकर नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा 173 रुपये चार्ज!

SBI

SBI ATM Rule: सोशल मीडिया पर इन दिनों दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार पैसा निकालने पर 173 रुपये चार्ज देना होगा. आइए इसकी सच्चाई बताते हैं.

SBI ATM Rules change: आजकल ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं. ATM की मदद से आप किसी भी शहर में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. SBI ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: सात बैंकों ने ब्याज दरों में की 15-50 bps की बढ़ोतरी, लोन की मांग को पूरा करने में मिलेगी मदद

सोशल मीडिया पर वायरल है फर्जी मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे. इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया.

ये किया जा रहा है दावा

एक अन्य वायरल मैसेज में भी एसबीआई ATM को लेकर दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हर बार शॉपिंग करते समय आपको अपने क्रेडिट कार्ड का क्यों करना चाहिए उपयोग, जानें- 10 बड़े कारण

ये है RBI का नियम

PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है. आपको बता दें कि ATM को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है. RBI की वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top