नई दिल्ली. भारतीय डाक विभाग (India Post) ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) अकाउंट ऑनलाइन खोलने और बंद करने की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही इनके लिए आवेदन कर सकता है और अपना खाता बंद कर सकता है. विभाग की इस पहल से अब कोई भी उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इन कामों के लिए उसे बार-बार पोस्ट ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:-अब मुफ्त नहीं होगा UPI पेमेंट, अब हर भुगतान पर चार्ज लगा सकती है RBI, जानें डिटेल
इस सुविधा का लाभ वही पोस्ट बैंक खाताधारक ले सकते हैं, जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे खाता धारक जो डाक विभाग की तरफ से संचालित डीओपी इंटरनेट बैंकिंग (DOP Internet Banking) का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे एनएससी और केवीपी अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं.
किसान विकास पत्र (KVP)
ये भी पढ़ें:-सरकार की इस स्कीम में आपको मिलेंगे ₹1 करोड़, बस हर दिन जमा करें 417 रुपये, चेक करें डिटेल
किसान विकास पत्र (KVP), भारतीय डाक विभाग की एक छोटी बचत योजना है. इस स्कीम के तहत जमा की गई रकम अकाउंट खुलवाने की तारीख से नौ साल और पांच महीने बाद मैच्योर होती है. इस सेविंग स्कीम के तहत खाता खुलवाने वाले लाभार्थियों को 6.9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से ब्याज जा रहा है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भारतीय डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध सेविंग सर्टिफिकेट हैं. एनएससी में जमा की गई रकम जमा करने की तारीख से पांच साल बाद मैच्योर होती है. फिलहाल एनएससी पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-IDFC First बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
ऐसे खोलें NSC और KVP का अकाउंट
- सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंकिंग की की मदद से लॉगइन करें
- फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर New Requests के लिए क्लिक करें
- अब आपके सामने NSC और KVP अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा. दोनों में से जो ओपन करना है उस पर क्लिक करें
- न्यूनतम 1000 रुपये से NSC अकाउंट खोल सकते हैं.
- Debit Account linked PO Saving Account को सेलेक्ट करें
- नियम और शर्तें स्वीकार कर Click Here विकल्प पर क्लिक करें
- अब ऑनलाइन आवेदन को सब्मिट कर दें
- अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड को भरकर सब्मिट कर दें
- अंत में मिले डिटेल की मदद से दोबारा लॉग इन करके अपने NSC अकाउंट का स्टेटस जांच लें.
ये भी पढ़ें:-RBI ने इस बड़े बैंक का रद्द किया लाइसेंस, डूब जाएंगे ग्राहकों के पैसे! कहीं आपका खाता भी तो नहीं?
ऐसे ऑनलाइन बंद करें खाता
- सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंक की मदद से सबसे पहले लॉगइन करें
- फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर New Requests के लिए क्लिक करें
- NSC खाताधारक closure of NSC Account और KVP खाताधारक closure of KVP Account विकल्प का चुनाव करें
- NSC और KVP अकाउंट बंद करने वाले विकल्प को सेलेक्ट कर संबंधित अकाउंट में जमा राशि लिंक्ड Post Office सेविंग अकाउंट में क्रेडिट करने का विकल्प सेलेक्ट करें
- अंत में ट्रांजैक्शन पासवर्ड की मदद से अपनी रिक्वेस्ट सब्मिट कर दें.