All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Best Career Option: Foreign language कोर्स कर कमा सकते हैं लाखों, भारत में है काफी डिमांड, जानिए सबकुछ

Best Career Tips: लैंग्वेज कोर्स करना आज के समय में कमाई का अच्छा विकल्प बन चुका है. कक्षा 12वीं की परीक्षा अगर आप पास कर चुके हैं और आप भी कंफ्यूजन में हैं कि आखिर किस कोर्स की पढ़ाई करनी है तो आप फॉरेन लैग्वेज यानी किसी विदेशी भाषा की भी स्पेशलाइजेशन पढ़ाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: kisan Mahapanchayat : दिल्ली में आज किसानों का जुटान, जगह-जगह मिल सकता है जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Best Career Tips: लैंग्वेज कोर्स करना आज के समय में कमाई का अच्छा विकल्प बन चुका है. कक्षा 12वीं की परीक्षा अगर आप पास कर चुके हैं और आप भी कंफ्यूजन में हैं कि आखिर किस कोर्स की पढ़ाई करनी है तो आप फॉरेन लैग्वेज यानी किसी विदेशी भाषा की भी स्पेशलाइजेशन पढ़ाई कर सकते हैं. क्योंकि अगर आपको विदेशी भाषा का ज्ञान है तो यह आपके लिए रोजगार के कई रास्ते खोल सकती है. प्राइवेट सेक्टर में तेजी से आपके करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने में विदेशी लैग्वेज का अहम योगदान होता है.

क्या है लैंग्वेज कोर्स? (What is Foreign language Course)

वैश्वीकरण के जमाने में भारत में कई विदेशी कंपनियों ने अपने ब्रांच खोले हैं. वैश्विकरण के बाद दुनियाभर के बाजार एक दूसरे देश के लिए खुल चुके हैं. एक देश दूसरे देश के साथ व्यापार करते हैं. ऐसे में एक दूसरे देश के लोगों के बीज कम्युनिकेशन गैप न हो इस कारण लोगों द्वारा विदेशी भाषा सीखा जाता है. ताकि ट्रांसलेटर का काम कर सकें. लैंग्वेज कोर्स में नई भाषा आपको सीखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें: ग्रह राशि परितवर्तन 2022: शुरू हुए इन 3 राशि वालों के सुनहरे दिन, सूर्य-शनि-बुध देंगे बैक-टू-बैक सफलता!

किस लैग्वेज की है ज्यादा मांग (Which Foreign language Demand in India)

अगर आप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी विदेशी भाषाएं हैं जिनकी डिमांड भारत में काफी ज्यादा है. इनमें मंदारिन चीनी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी,कोरियन, पुर्तगाली, मंगोलियन, स्पेनिश, अरबी, इटालियन की मांग सबसे ज्यादा है.

कहां से करें फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स (Colleges for Foreign language)

– जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, (जेएनयू) दिल्ली
– अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ़
– जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
– बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
– दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), दिल्ली

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top