All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Tomato Flu: जानिए टोमाटो फ्लू क्या है, इसके लक्षण, कारण, बचाव और इलाज

Tomato Flu: टोमाटो फ्लू क्या है? टोमाटो फ्लू किन वजहों से होता और फैलता है? Tomato Flu के लक्षण क्या हैं? टोमाटो फीवर से बचाव कैसे करें और Tomato Fever का इलाज क्या है? अगर आपके जेहन में भी यही प्रश्न हैं तो इस आर्टिकल में आपके सभी प्रश्नों का उत्तर है.

Tomato Flu: कोरोनावायरस (Coronavirus) और मंकीपॉक्स (MonkeyPox) के बाद अब देश में टोमाटो फ्लू (Tomato Flu) के बढ़ते मामलों में आम लोगों के साथ ही सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक टोमाटो फ्लू के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल जहां से यह फ्लू शुरू हुआ था, के साथ ही तमिलनाडु, ओडिशा और हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है. सरकार की तरफ से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि 10 वर्ष की आयु के बच्चों और कमजोर इन्यूनिटी वाले लोगों को टोमाटो फ्लू अपना निशाना बनाता है. इस लेख में जानते हैं टोमाटो फ्लू क्या है? इसके कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इलाज क्या हैं?

बता दें कि भारत में टोमाटो फ्लू के मामले मई में ही मिलने शुरू हो गए थे. देश में टोमाटो फ्लू का पहला मामला केरल में 6 मई 2022 को सामने आया था. लांसेट (Lancet) की स्टडी में कहा गया है कि यह एक नियमित संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर एक से 5 साल तक के बच्चों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को प्रभावित करती है. स्टडी के अनुसार यह बीमारी आमतौर पर मुंह, हाथ और पैरों को अपना निशाना बनाती है. लांसेट ने टोमाटो फ्लू को बहुत संक्रामक बताया है.

टोमाटो फ्लू क्या है – What is Tomato Flu?

सबसे पहले इस प्रश्न का जवाब ढूंढ़ना जरूरी है, क्योंकि जब हमें यह पता होगा कि टोमाटो फ्लू है क्या, तभी इसका इलाज और बचाव के उपायों के बारे में बात की जा सकती है. दरअसल वायरस इस टोमाटो फ्लू को फैलाते हैं. आमतौर पर इसके लक्षण कोविड-19 की तरह ही नजर आते हैं. यह बीमारी सबसे पहले केरल को कोल्लम जिले में सामने आई थी. माना जा रहा है कि टोमाटो फ्लू किसी तरह का वायरल इंफेक्शन होने की बजाय बच्चों में डेंगू बुखार या चिकुनगुनिया का आफ्टर इफेक्ट हो सकता है. 

टोमाटो फ्लू का टमाटर से क्या संबंध है – What does tomato have to do with Tomato Flu?

अगर आप टोमाटो फ्लू और टमाटर के बीच संबंध ढूंढ रहे हैं तो आप एक बेकार कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है. इस बीमारी को टोमाटो फ्लू सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें शरीर पर लाल रंग के फफोले हो जाते हैं, जिनमें दर्द होता है. इलाज न मिलने पर यह फफोले बड़े होकर टमाटर के आकार के हो जाते हैं.

टोमालो फ्लू के कारण – Causes of Tomato Flu?

दुर्भाग्य से इस प्रश्न का उत्तर अभी हमें भी नहीं पता. अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि टोमाटो फ्लू का कारण क्या है और यह कैसे फैलता है. स्वास्थ्य अधिकारी अब भी टोमाटो फ्लू के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.

टोमाटो फ्लू के लक्षण – Symptoms of Tomato Flu?

कुछ ऐसे लक्षण हैं जो दिखने पर आपको टोमाटो फ्लू के प्रति सचेत हो जाना चाहिए. कई स्टडी में इसे संक्रामक माना गया है. टोमाटो फ्लू में आपको निम्न लक्षण दिख सकते हैं.

  • बुखार
  • खांसी
  • जुकाम और नाक बहना
  • थकावट
  • बदन दर्द
  • खुजली
  • उल्टी
  • मतली
  • जोड़ों में दर्द
  • बेरंग त्वचा
  • पेटदर्द
  • डायरिया

कहा जा रहा है कि यह बीमारी हैंड-फुट एंड माउथ डिजीज का नया वेरिएंट हो सकती है.

टोमाटो फ्लू से कैसे बचें – prevention of Tomato Flu?

विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी में मृत्यु दर बहुत कम है और इसका आसानी से इलाज हो सकता है. स्वयं को टोमाटो फ्लू से बचाने के लिए आप निम्न कुछ कदम उठा सकते हैं.

  • खूब सारा पानी, जूस और अन्य लिक्विड पिएं
  • यदि संभव हो तो गुनगुना पानी पिएं
  • अगर फफोले हो गए हैं तो उन्हें न छुएं
  • व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें
  • टोमाटो फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें
  • टोमाटो फ्लू के लंबे समय तक रहने वाले असर से बचने के लिए खूब आराम करें
  • संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े, खाना और अन्य वस्तुओं को दूसरे बच्चों से शेयर न करें

टोमाटो फ्लू की पहचान कैसे होती है – Diagnosis for Tomato Flu?

जिन मरीजों में टोमाटो फ्लू के लक्षण दिख रहे हैं उनके रोग का निदान मोलिक्यूलर और सेरोलॉजिकल टेस्ट के जरिए किया जा सकता है. यह टेस्ट जिका वायरस, चिकुनगुनिया, वैरिसेला-जोस्टर वायरस, हरपीस और डेंगू के निदान में भी काम आते हैं.

टोमाटो फ्लू का इलाज – How to treat Tomato Flu?

हालांकि, टोमाटो फ्लू का अभी तक कोई विशेष इलाज नहीं है. लेकिन चिकुनगुनिया और डेंगू के लिए जिस तरह का इलाज किया जाता है वह इसमें भी अब तक सफल नजर आ रहा है. टोमाटो फ्लू के रोगियों को सलाह दी जाती है कि वह स्वयं को आइसोलेट कर लें, जमकर आराम करें और दिनभर में खूब सारा पानी या अन्य तरल पेय पिएं. लांसेट की स्टडी के अनुसार बुखार अधिक होने पर डॉक्टर पैरासिटामोल और बदन दर्द के लिए लक्षणों के अनुसार दवा दे सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top