All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर मार्केट: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा, निफ्टी में 70 अंकों का उछाल

सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर BSE सेंसेक्स 248.34 अंक अर्थात 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 59333.77 पर ट्रेड हो रहा था. निफ्टी50 की बात करें तो इसी समय इसमें 71 अंकों यानी 0.40 फीसदी का उछाल आया और यह 17676.10 के स्तर पर दिखा.

ये भी पढ़ेंक्रिप्टोकरेंसी मार्केट: बिटकॉइन चला कछुए की चाल, AFU में 2,500 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की है. सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर BSE सेंसेक्स 248.34 अंक अर्थात 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 59333.77 पर ट्रेड हो रहा था. निफ्टी50 की बात करें तो इसी समय इसमें 71 अंकों यानी 0.40 फीसदी का उछाल आया और यह 17676.10 के स्तर पर दिखा.

इसके अलावा बैंक निफ्टी में 162.70 अंकों का उछाल दिखा. यह 0.42 फीसदी बढ़कर 39201.20 के लेवल पर था. खबर लिखे जाते समय तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 हरे निशान पर जबकि 14 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. एक शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं दिखा.

न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शेयर्स में आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है. बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी की घोषणा के बाद से ही यह स्टॉक काफी तेजी से ऊपर जा रहा है.

आज वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है, जिसका परिणाम भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है. कल (24 अगस्त को) सेंसेक्स 54 अंक बढ़कर 59085 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 17605 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी ने कल 17500 के अहम स्तर को बचाते हुए चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई थी.

ये भी पढ़ें आर्थिक तंगी के चलते लोग बंद करवा रहे बीमा पॉलिसी, एक साल में 2.30 करोड़ पॉलिसियां हुईं सरेंडर

निफ्टी का सपोर्ट और रेजिस्टेंस
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट लेवल 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर रहेगा. यदि इंडेक्स ऊपर की तरफ जाता है तो 17653 और उसके बाद 17700 पर इसे रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top