Yello Chawal Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर पीले चावलों के साथ पूरे-भक्ति भाव से भगवान का आह्वान किया जाए, तो भगवान भी आने पर मजबूर हो जाते हैं. मान्यता है कि उन्हें भक्तों की मुरादें सुननी ही पड़ती हैं.
Chawalon Ke Upay: हिंदू धर्म में अक्षत को बहुत ही पवित्र माना गया है. कोई भी पूजा या अनुष्ठान बिना चावलों के पूरा नहीं माना जाता. माना जाता है कि पूजा में अक्षत का इस्तेमाल बहुत उपयोगी है. केवल भगवान विष्णु को छोड़कर लगभग सभी देवताओं को चावल या अक्षत अर्पित किए जाते हैं. चावल के दानों से किए गए उपाय भी बेहद चमत्कारी हैं. ज्योतिष शास्त्र में धन संबंधी या अन्य प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पीले चावलों के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं पीले चावलों के इन उपायों के बारे में.
अक्षत को यूं करें पीला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सफेद चावलों की तुलना में पीले रंग के चावलों को ज्यादा उपयोगी और पवित्र माना गया है. चावल को पीला करने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए आप थोड़ी हल्दी को पानी में घोल लें और उसमें चावल डाल लें.इसके बाद चावलों को अच्छे से सुखा लें और फिर ही पूजा में इस्तेमाल करें. इस दौरान एक बात का खास ख्याल रखें कि पूजा के चावल के दाने साबुत होने चाहिए. टूटे हुए चावलों का पूजा में प्रयोग अशुभ माना गया है.
पीले चावलों से करें ये उपाय
– किसी भी शुभ दिन जैसे शुक्रवार आदि को इन पीले चावलों का प्रयोग करें. शुक्रवार या एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद मां लक्ष्मी के सम्मुख आसन लगा कर बैठ जाएं और पीले रंग के चावलों की पोटली बना लें. औक मां को अर्पित करें. ऐसा करने से धन संबंधी समस्साएं दूर हो जाती हैं.
– देवी-देवताओं को पूजा में आमंत्रित करने के लिए पीले रंग के चावलों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा करने से भगवान जरूर आते हैं और भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर करते हैं.
– नियमित सोमवार के दिन पूजा में चावलों का प्रयोग करें और बचते हुए चावल किसी मंदिर या किसी को दान में दे दें. ऐसा करने से जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
– ऐसा माना जाता है कि पीले चावलों के बिना कोई भी शुभ कार्य पूरा नहीं होता. इसके प्रयोग से शुभ कार्य निर्विघ्न पूरा होता है और धन संबंधी समस्याएं भी टल जाती हैं.
– किसी शुभ दिन सुबह नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद लाल रंग के रेशमी कपड़े में 21 पीले चावलों के दानें रख कर पोटली बना लें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और इस दौरान चावलों की इस पोटली को शामिल करें. पूजा करने के बाद इस पोटली में पर्स में रख लें या फिर धन वाले स्थान पर रखने से लाभ होता है.
– मनोकामना पूर्ति के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे के बाद एक चौकी पर दल से भरा कलश रखें और केसर से स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद कलश में एक रूपये का सिक्का डाल दें. इसके बाद एक प्लेट में पीले रंग के चावल रखकर कलश के ऊपर रख दें. इसके बाद श्री यंत्र की स्थापना करें और कुमकुम, चावल से पूजन करें. इस दौरान चौमुखी दीपक जलाएं और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगे.