All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपन‍ियां,सरकार ने क्‍यों दिया यह आदेश

Battery Waste Management: सरकार की तरफ से द‍िए गए आदेश में बैटरी बनाने वाली कंपनियों को ग्राहकों से खराब बैटरियों का कलेक्शन करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में नोट‍िफ‍िकेशन भी जारी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: पंजाब, यूपी और असम की इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल, कई के डायवर्ट क‍िए रूट, जानें इनके बारे में

Battery Waste Management: फोन, र‍िमोट, घड़ी या गाड़ी की बैटरी (सेल) को अभी आप यूज करने के बाद फेंक देते हैं. लेक‍िन अब ऐसा नहीं होगा. जी हां, अब इसे तैयार करने वाली कंपनी ही आपसे खरीद लेगी. ज‍िसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा. सरकार ने बैटरी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग कंपनियों (Battery Manufacture Companies) को वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश द‍िया है. अब बैटरी के खराब होने पर आपको इसे संभालकर रखना ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा.

मंत्रालय की तरफ से नोट‍िफ‍िकेशन भी जारी हुआ
सरकार की तरफ से कंपनियों को इसके पालन के भी सुझाव दिए गए हैं. सरकार की तरफ से द‍िए गए आदेश में बैटरी बनाने वाली कंपनियों को ग्राहकों से खराब बैटरियों का कलेक्शन करने के लिए कहा गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस संबंध में नोट‍िफ‍िकेशन भी जारी कर चुका है. सरकार ने कंपन‍ियों को सुझाव द‍िया है क‍ि खराब बैटर‍ियों को वापस लेने के ल‍िए कंपनियां बैटरी बायबैक (Battery Buyback) या डिपॉजिट रिफंड जैसी स्कीम शुरू कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें शेयर मार्केट: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा, निफ्टी में 70 अंकों का उछाल

कच्चे माल को यूज करने की डेडलाइन तय
इस कदम से सरकार सर्कुलर इकोनॉमी (Circular Economy) को बढ़ाना चाहती है. ऐसा करने से खराब सामान कम करने में मदद मिलेगी. सरकार को उम्‍मीद है क‍ि इस कदम से कंपनियों की मिनरल और माइनिंग पर निर्भरता घटेगी. वहीं बैटरी (पोर्टेबल या ईवी) की कीमत भी कम होगी. रिसाइकलिंग के लिए कच्चे माल को यूज करने की डेडलाइन तय है. इसकी न‍िगरानी करने के ल‍िए सरकार एक कमेटी बनाएगी, जो आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top