All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Twin Tower Demolition : 4 सेकेंड में ढह जाएगा ट्वीन टावर, नीचे से ऊपर की ओर होगा विस्‍फोट, मलबा हटाने में लगेंगे 3 महीने

Twin Tower Demolition : एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं. दोनों टावरों में 3700 किलो विस्‍फोटक लगा दिए गए हैं. यह विस्‍फोटक पूरे मैनुअल तरीके से लगाए गए हैं. उनका कहना है कि विस्‍फोटक में इग्निशन 7 सेकेंड में शुरू होगा और 4 सेकेंड के भीतर यह टावर पूरी तरह से जमींदोज हो जाएंगे.

नई दिल्‍ली. नोएडा के सुपरटेक ट्वीन टावर को जमींदोज (Twin Tower Demolition) किए जाने की तैयारी पूरी हो गई हैं. टावर को गिराए जाने में केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह मुस्‍तैदी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. टावर को गिराने के लिए इमारत में 3700 किलो विस्‍फोटक लगा दिया गया है. विस्‍फोट किए जाने के महज 4 सेकेंड के भीतर ढांचा पूरी तरह से ढह जाएगा. साथ ही ढांचे के गिरने के बाद इसके मलबे को साइंटिफिक प्रोसेस के लिए भेजा जाएगा.

एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं. दोनों टावरों में 3700 किलो विस्‍फोटक लगा दिए गए हैं. यह विस्‍फोटक पूरे मैनुअल तरीके से लगाए गए हैं. उनका कहना है कि विस्‍फोटक में इग्निशन 7 सेकेंड में शुरू होगा और 4 सेकेंड के भीतर यह टावर पूरी तरह से जमींदोज हो जाएंगे.

वह बताते हैं कि विस्‍फोट नीचे से ऊपर की ओर किया जाएगा, यानि पहले नीचे के हिस्से गिरेंगे फिर ऊपर के. इसके बाद मलबे को साइंटिफ‍िक प्रोसेस के लिए भेजा जाएगा.

दरअसल, दोनों ये टावर 28 अगस्त को गिराए जाने हैं. ट्विन टावर को गिराए जाने के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने ट्रैफ‍िक प्रबंधन योजना को अंतिम रूप दे दिया है. इसमें विस्फोट के समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को बंद करने के साथ विस्फोटक के दिन रूट डायवर्जन शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top