All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3 महीने बाद आज मार्केट में लाॅन्च हुआ IPO, दांव लगाने वाले पहले ही दिन मालामाल, 32% हाई पर हुई लिस्टिंग

rupee

Syrma SGS Technology Listing Today: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technolgy IPO) का आईपीओ आज शुक्रवार 26 अगस्त को शेयर बाजार में लाॅन्च हो गया। कंपनी के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हुई है। बता दें कि करीब तीन महीने बाद शेयर बाजार में किसी कंपनी का आईपीओ लाॅन्च हुआ है और यह पहले ही दिन निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। 

Syrma SGS Technology के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 19 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से लगातार शेयर के दाम बढ़ रहे हैं और 10.30 बजे यह शेयर बीएसई पर 31.34% प्रीमियम 288.95 रुपये पर चढ़ गए। NSE पर यह शेयर 31.02% ज्यादा 288.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।बता दें कि कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 209 रुपये से 220 रुपये तक था। आपको बता दें कि कंपनी के हर शेयर पर निवेशकों को करीबन 68.95 रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 295 रुपये पर भी पहुंच गए थे जो कि अब तक का सबसे ज्यादा प्राइस रहा।

निवेशकों का जबरदस्त रिस्पाॅन्स

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी की इनिशियल पब्लिक आॅफरिंग  में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई थी। 12-18 अगस्त के दौरान इस इश्यू को करीबन 32.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। प्रमुख समर्थन योग्य संस्थागत खरीदारों से मिला जिन्होंने अपना कोटा 87.56 बार खरीदा। गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई और अपने हिस्से की 17.5 गुना बुकिंग की। रिटेल कोटा से इस इश्यू को 5.53 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी क्या करती है?

बता दें कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना 2004 में किया गया था। कंपनी टीवीएस मोटर्स, एओ स्मिथ इंडिया वाटर प्रोडक्ट, यूरेका फोर्ब्स जैसी कंपनियों को अपनी सर्विसेज देती है। कंपनी के पास हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top