All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Update: बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, बैंक, आईटी, मेटल स्टॉक्स में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर

बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 59,290 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 17,650 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है.

ये भी पढ़ेंदेश में खुलेंगे 10 हजार नए Post Office, जानिए कैसे बदल रहा है डाकघर का काम

मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार के सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 59,290 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 17,650 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है.

बाजार खुलने के बाद सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी 50 के 48 शेयरों में खरीदारी दिख रही है और सेंसेक्स -30 के 29 में निवेशकों बाईंग कर रहे हैं. आज के कारोबार में बैंक, आईटी, मेटल्स शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. बाजार खुलने के बाद लगातार मोमेंटम में दिख रहा है.

गेनर –लूजर

आज के कारोबार में TITAN, COALINDIA, HINDALCO, TECHM और M&M टॉप गेनर हैं. वहीं, EICHERMOT, BHARTIARTL, SHREECEM, INDUSINDBK और NESTLEIND टॉप लूजर की लिस्ट में दिख रहे हैं. भारतीय रुपया आज लगभग फ्लैट खुला है. रुपया शुक्रवार को 79.86 पर खुला है. पिछले दिन यह 79.88 पर क्लोज हुआ था.

क्रूड की कीमत

क्रूड ऑयल में भी आज सुस्ती दिख रही है. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल मामूली बढ़त के साथ 100 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले काफी समय से क्रूड इसी लेवल के आस-पास घूम रहा है. वहीं, सोना-चांदी आज लगभग फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. इनमें बहुत ज्यादा तेजी या मंदी नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें– 29 अगस्त को राज्य सरकार की 14,000 करोड़ की प्रतिभूतियों की नीलामी करेगा RBI, यहां जानें- खास बातें

आईपीओ अपडेट

मार्केट में करेक्शन की वजह से सुस्त पड़े आईपीओ बाजार में भी पिछले कुछ दिनों से हलचल नजर आ रही है. आज सिरमा एसजीएस आईपीओ की लिस्टिंग है. वहीं, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ (DreamFolks Services IPO) को इन्वेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज दो दिन में इसे 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top