All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टैक्स चोरी रोकने के लिए अर्थव्यवस्था के नए क्षेत्रों तक आयकर विभाग ने बनाई पहुंच : सीबीडीटी प्रमुख

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए अर्थव्यवस्था के ‘नए क्षेत्रों’ में दस्तक दे रहा है और विदेशों में संपत्तियां रखने वाले भारतीयों के बारे में आंकड़ों के विश्लेषण का तरीका अपना रहा है.

आयकर विभाग का नियंत्रक संगठन सीबीडीटी कर चोरी की घटनाएं रोकने के लिए देश भर में तलाशी अभियान और संदिग्ध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई चलाता है. इसके अलावा वह प्रत्यक्ष कर श्रेणी के तहत सरकार के लिए राजस्व का संग्रह भी करता है. 

ये भी पढ़ें:-Multibagger Stock: इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, एक दिन में ही निवेशकों को हो गया मोटा मुनाफा!

सीबीडीटी के चेयरमैन ने एक परिचर्चा के दौरान कहा कि अब अर्थव्यवस्था के नए क्षेत्रों को भी निगरानी की जद में लाया गया है. 

उन्होंने कहा, “हम खुद को सिर्फ रियल एस्टेट या डेवलपरों तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं. अब हम अर्थव्यवस्था के नए इलाकों एवं नए क्षेत्रों तक दस्तक दे रहे हैं. इनमें परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियां, गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं.”

कर चोरी की नई प्रवृत्तियों के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, “मैं यह कह सकता हूं कि हमारा फलक काफी विस्तृत है.”

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा 38 फीसदी डीए का पैसा, सीधे अकाउंट में आएंगे 21622 रुपये

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को विभिन्न देशों से साझा रिपोर्टिंग मानकों (CRS) और विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) के जरिये भारतीय नागरिकों की विदेशी परिसंपत्तियों के आंकड़े बड़े पैमाने पर मिल रहे हैं.

सीआरएस वित्तीय खाता सूचना के स्वचालित आदान-प्रदान की एक वैश्विक मानक प्रणाली है जबकि एफएटीसीए भारत एवं अमेरिका के बीच कर सूचनाओं का ब्योरा देने वाली व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें:-US Market: अमेरिकी शेयर बाजार में मचा हाहाकार, 3% लुढ़का Dow Jones, ये बयान रहा गिरावट की वजह

सीबीडीटी प्रमुख ने कहा, “हमें पनामा, पैराडाइज और पंडोरा पेपर्स के जरिये तमाम सूचनाएं मिली हैं और इन्हें सीआरएस एवं एफएटीसीए के साथ जोड़कर हम अपना आधार व्यापक बना रहे हैं.”

गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019 तक मिली इन सूचनाओं की पड़ताल आयकर विभाग की जांच इकाई कर रही है. इसके लिए आंकड़ों का विश्लेषण और जोखिम विश्लेषण का किया जा रहा है ताकि कार्रवाई के लायक मामलों को चिह्नित किया जा सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top