All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

KRK Judicial Custody: कमाल आर खान के अरेस्ट होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स हुए खुश, आई मीम्स का बहार

कमाल आर खान (Kamal R Khan) को 2020 में विवादित ट्वीट मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन शुरू हो गया, कई यूजर्स तो पार्टी मूड में आ गए.

कमाल आर खान (Kamal R Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया और बोरीवली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केआरके के नाम से मशहूर फिल्म समीक्षक आए दिन बॉलीलुड सितारों पर निशाना साधने के लिए मशहूर हैं. बॉलीवुड के सिर्फ कलाकार ही नहीं फिल्मों को लेकर भी विवादित टिप्पणी करने वाले कमाल के लिए उनकी यही आदत परेशानी का सबब बन गई. मुंबई की मलाड पुलिस ने साल 2020 में केआरके के विवादित ट्वीट को लेकर अरेस्ट कर लिया गया. ये खबर सुनते ही ट्विटर पर एक सेक्शन ऑनलाइन पार्टी करने लगा, क्योंकि कई बॉलीवुड फैंस को फिल्म इंडस्ट्री और एक्टर्स को लेकर उनका बोलना रास नहीं आता है.

केआरके के अरेस्ट करने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की बहार आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि बॉलीवुड स्टार्स ने पक्का राहत की सांस ली होगी. एक तो करण जौहर के डांस करने वाला वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि इस समय सबसे खुश करण जौहर होंगे. वहीं 9 सितंबर को  ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने से जोड़कर भी फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

एक ने ट्वीट किया इसके तो इतने कंट्रोवर्शियल ट्वीट हैं. पता नहीं कौन से ट्वीट पर अरेस्ट किया है.  एक ने लिखा ‘दिन की शुरुआत अच्छी खबर से हुई. एक ने लिखा कि इस खबर को जानने के बाद सबका रिएक्शन यही है.

एक ने मजाक में लिखा ‘अब मुंबई पुलिस के सेवा पानी को लेकर उसके रिव्यू का इंतजार है तो एक ने जेल के अंदर का नजारा ही दिखा दिया.

ऋषि कपूर-इरफान खान पर की थी आपत्तिनजक टिप्पणी
खबरों की माने तो साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत एक्टर्स ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर की गई केआरके के आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से गिरफ्तार किया गया है. दोनो दिग्गज एक्टर्स के निधन के बाद एक ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं सीरियस नोट पर ये बात कहना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कोरोना तब तक नहीं जाएगा, जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता. इरफान और ऋषि के बाद मुझे पता है कि तीसरा कौन है’. इस ट्वीट के बाद आईपीसी की धारा 153 और 500 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. अब जैसे ही पुलिस को केआरके के आने की जानकारी मिली तो तुरंत एयरपोर्ट पहुंचें और गिरफ्तार कर लिया.

विवादों में ही रहते हैं KRK
बता दें कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. ऐसा नहीं है कि पहली बार कमाल मुश्किल में फंसे हैं. सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान समेत कई सितारों से पंगा ले चुके हैं. मीका सिंह ने तो थप्पड़ मारने की धमकी भी दे दी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top