Tajmahal Name Controversy: ताजमहल अपने नाम को लेकर लगातर सुर्खियों में रहा है. हिंदूवादी संगठनों के द्वारा समय-समय पर ताजमहल का नाम बदल कर तेजो महालय करने की बात कही जाती रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के ताजगंज वार्ड से पार्षद शोभाराम राठौर ने भी ताजमहल का नाम बदलने को लेकर आवाज उठा दी है. पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि ताजमहल का नाम बदलने को लेकर उनके पास ऐसे कई तथ्य है, जिनके आधार पर नाम बदलने का प्रस्ताव उन्होंने सदन के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि आज जब बैठक होगी तो वह सदन में सभी साक्ष्य भी रखेंगे.
आगरा. मोहब्बत की अमर निशानी कहा जाने वाला ताजमहल लगातार सुर्खियों में है. चाहे ताजमहल का नाम बदलने का मामला हो, ताजमहल में बंद कमरे का रहस्य या फिर ताजमहल के भीतर भगवा पहन कर जाने पर रोक. लेकिन अब इस बीच एक और नया मामला ताजमहल से जुड़ गया है. बीजेपी के ताजगंज वार्ड से पार्षद शोभाराम राठौर के द्वारा बुधवार को नगर निगम में होने वाली सदन की बैठक में ताजमहल का नाम बदल कर तेजो महालय करने वाले प्रस्ताव पर चर्चा होगी. बता दें कि नाम बदलने का प्रस्ताव पहले ही सदन में पेश किया जा चुका है.
बता दें कि ताजमहल अपने नाम को लेकर लगातर सुर्खियों में रहा है. हिंदूवादी संगठनों के द्वारा समय-समय पर ताजमहल का नाम बदल कर तेजो महालय करने की बात कही जाती रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के ताजगंज वार्ड से पार्षद शोभाराम राठौर ने भी ताजमहल का नाम बदलने को लेकर आवाज उठा दी है. पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि ताजमहल का नाम बदलने को लेकर उनके पास ऐसे कई तथ्य है, जिनके आधार पर नाम बदलने का प्रस्ताव उन्होंने सदन के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि आज जब बैठक होगी तो वह सदन में सभी साक्ष्य भी रखेंगे.
आज तीन बजे शुरू होगा सदन
आज दोपहर को तीन बजे सदन की शुरुआत आगरा नगर निगम में की जायेगी, जिसमे शहर के सभी पार्षद भाग लेंगे, और सदन के अंदर ताजमहल का नाम बदलने का प्रस्ताव पार्षद शोभाराम राठौर रखेंगे.
80 से ज्यादा सड़के और चौराहे के बदले है नाम
बता दें कि नगर निगम के पिछले साढ़े चार के कार्यकाल में 80 से ज्यादा सड़क और चौराहे का नाम बदला जा चुका है. घटिया आजम खान का नाम अशोक सिंघल मार्ग, मुगल रोड कमला नगर का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग, लोहामंडी के नौबस्ता चौराहे का नाम गुरुनानक देव चौक रखा जा चुका है.