All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

रवीना टंडन खरीद रही हैं गर्दा उड़ा देने वाली Thar,आनंद महिंद्रा ने भी कह दी ये बात

Raveena Tandon Buying Mahindra Thar: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन महिंद्रा की थार खरीदना चाहती हैं.

महिंद्रा की नई गाड़ी थार खरीदना चाहती हैं एक्ट्रेस रवीना टंडन

Raveena Tandon Buying Mahindra Thar बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इस एक्ट्रेस को गाड़ियों का भी बहुत शौक है. हाल ही में रवीना ने एक ट्वीट कर महिंद्रा की नई गाड़ी थार को खरीदने की इच्छा जताई. रवीना के इस ट्वीट पर महिंद्रा के चेयरमैन और भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने रिएक्शन दिया है.

Mahindra Thar Price

महिंद्रा थार 3-डोर SUV की कीमत 13.53 लाख से 16.03 लाख रुपये तक जाती है.

रवीना ने ट्वीट में लिखा, ‘सर, मैं भी हिस्सा बन रही हूं और एक नई महिंद्रा थार खरीदने वाली हूं. मैंने महिंद्रा की जीप से ही पहली बार गाड़ी चलाना सीखा था. मैं अब एक फिर से इसे कंटिन्यू करने वाली हूं.

3/10

महिंद्रा थार की कीमत

महिंद्रा थार की कीमत

इस ट्वीट के बदले में आनंद ने भी रवीना का एक वीडियो शेयर कर कहा मैं अब तक इनमें से 10 पर्सेंट रिसॉर्ट में भी नहीं गया हूं, लेकिन अब आपने मुझे मना लिया है. मैं अपना बैग पैक कर रहा हूं. थार की बात करें तो महिंद्रा थार के डैशबोर्ड को गुरखा की अपेक्षा थोड़ा स्टाइलिश बनाया गया है. हालांकि दोनों कारों के डैशबोर्ड को पसंद करने अलग अलग टाइप के लोग हैं.

महिंद्रा थार डैशबोर्ड

थार 2020 की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजैन हेडलैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो औ एप्पल कार प्ले दोनों को ही सपोर्ट करता है. कार में ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पैनल भी दिया गया है.

महिंद्रा थार के फीचर्स

mahindra thar variants महिंद्रा थार एक ऑफरोडर कार है जो दो एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है.

महिंद्रा थार की खासियत

महिंद्रा थार की खासियत

महिंद्रा थार के खासियतों की बात करें तो इसमें 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 2184 सीसी इंजन के साथ आता है. वहीं इसमें 130 बीएचपी पर 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. वहीं इस कारण में 6 स्पीड मैमुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.

महिंद्रा थार का रिव्यू

यह 4 व्हील ड्राइव मोड में भी उपलब्ध और एबी डीवीडी और ईएससी टॉप स्टेकक, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाओं से यह लैस है.

महिंद्र थार की स्पीड और फीचर

बता दें कि इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इत्यादि के विकल्प दिया जाएगा.

महिंद्रा थार की कीमत

बाजार में मौजूदा महिंद्रा थार 3डोर SUV इसकी कीमत 13.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 16.03 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

लोगों को क्यों पसंद आ रही है महिंद्रा थार

महिंद्रा थार 5डोर वर्जन के बाजार में दस्तक देने के बाद इसकी टक्कर मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top